Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Loan Interest Rates: होम लोन पर ब्याज दरों में आ चुकी है काफी गिरावट, जानिए विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 07:29 AM (IST)

    हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 75 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.7 फीसद और 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर 6.75 फीसद किया है। हालांकि यह ब्याज दर उच्च सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए है।

    Hero Image
    Home Loan Interest Rates P C : Pixabay

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप एक घर खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा समय है। होम लोन पर ब्याज दरों में काफी गिरावट आ चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में स्टांप ड्यूटी की दरें भी गिर गई हैं। हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 75 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.7 फीसद और 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर 6.75 फीसद किया है। हालांकि, यह ब्याज दर उच्च सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए है। कोटक महिंद्रा बैंक भी होम लोन पर काफी आकर्षक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए कुछ ऐसे बैंकों और हाउसिंग कंपनियों की होम लोन पर ब्याज दरों के बारे में जानते हैं, जो बाजार में अपेक्षाकृत कम ब्याज दर की पेशकश कर रही हैं। इसमें लोन राशि 75 लाख रुपये और अवधि 20 साल रखी गई है।

    कोटक महिंद्रा बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.65 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 56,582 रुपये की बनेगी। 

    भारतीय स्टेट बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.70 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 56,805 रुपये की बनेगी।

    आईसीआईसीआई बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,027 रुपये की बनेगी।

    एचडीएफसी

    यहां योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,027 रुपये की बनेगी।  

    पंजाब नेशनल बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.80 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,250 रुपये की बनेगी।

    टाटा कैपिटल

    यहां योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.80 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,250 रुपये की बनेगी।

    बैंक ऑफ बड़ौदा

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.85 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,474 रुपये की बनेगी।   

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.85 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,474 रुपये की बनेगी।

    बैंक ऑफ इंडिया

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.85 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,474 रुपये की बनेगी।  

    बजाज फिनसर्व

    यहां योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपये की बनेगी। 

    एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस

    यहां योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपये की बनेगी। 

    आईडीबीआई बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपये की बनेगी। 

    एक्सिस बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपये की बनेगी।

    केनरा बैंक

    यह बैंक योग्य लेनदारों से होम लोन पर 6.90 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 75 लाख रुपये की लोन राशि व 20 साल की अवधि के लिए ईएमआई 57,698 रुपये की बनेगी।

    सोर्स: बैंक बाजार डॉट कॉम

    comedy show banner
    comedy show banner