Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank of Baroda का होली ऑफर, लोन पर सीमित समय के लिए ब्याज दर घटाई, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 08:54 AM (IST)

    Bank of Baroda की ओर से एक स्पेशल ऑफर निकाला गया है जिसके तहत बैंक 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लोन दे रहा है। इसके साथ प्रोसेसिंग चार्ज पर भी छूट दी जा रही है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Bank of Baroda special offer reduces interest rates on home and MSME loans

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के बड़े सरकारी बैंक Bank Of Baroda की ओर से लोन लेने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ब्याज दर में छूट में ऐलान किया है। ये छूट ग्राहकों को एक स्पेशल ऑफर के तहत दी जा रही है और यह केवल सीमित अवधि के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस स्पेशल ऑफर के तहत होम लोन की ब्याद दरों में 40 आधार अंक या 0.40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस कारण होम लोन की शुरुआत ब्याज दर 8.50 प्रतिशत पर आ गई है। साथ ही बैंक की ओर से MSME लोन की शुरुआती ब्याज दर को घटाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया है।

    सीमित समय के लिए ऑफर

    बैंक ने अपने बयान में आगे कहा कि इस ऑफर का लाभ ग्राहक 5 मार्च, 2023 से लेकर 31 मार्च,2023 तक उठा सकते हैं। बाजार में लोन की अच्छी मांग के चलते मौजूदा समय में बैंक अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह से तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का ये ऑफर प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर ही उतारा गया है।

    प्रोसेसिंग चार्ज में मिलेगी 100 प्रतिशत तक की छूट

    बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से दावा किया गया कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को लोन पर दी जाने वाली ब्याज बाजार में किसी और बैंक के मुकाबले सबसे कम है। इसमें ग्राहकों को ब्याज में छूट के साथ होम लोन पर 100 प्रतिशत और MSME पर 50 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज माफ किया जाएगा।

    पूरी करनी होगी ये शर्त

    सरकारी बैंक द्वारा ये छूट नए होम लोन लेने के साथ किसी दूसरे बैंक से बैलेंस ट्रांसफर करने पर भी दी जा रही है। हालांकि, बैंक की ओर से स्पष्ट गया है कि लोन की ब्याज दर क्या होगी यह काफी हद तक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

    बता दें, 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। जितना अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होता है उतनी कम ब्याज पर बैंक से लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)