Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्‍टूबर आएगा Bank की ढेर सारी छुट्टियां लाएगा, इतने दिन आराम करेंगे हमारे बैंकर

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Sun, 26 Sep 2021 08:04 AM (IST)

    Bank Holidays in October October 2021 आने वाला है और इसकी शुरुआत ही दो दिन के Weekend Holiday से होगी। इस महीने बैंकरों को कामकाज के साथ आराम करने का भी खूब मौका मिलेगा। छह छुट्टियां उन्‍हें RBI के निर्देश पर वैसे ही मिलती हैं।

    Hero Image
    बाकी छुट्टी त्‍योहार या दूसरे सार्वजनिक मौके पर पड़ती है।

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। October 2021 आने वाला है और इसकी शुरुआत ही दो दिन के Weekend Holiday से होगी। इस महीने बैंकरों को कामकाज के साथ आराम करने का भी खूब मौका मिलेगा। छह छुट्टियां उन्‍हें RBI के निर्देश पर वैसे ही मिलती हैं। ये वीकली ऑफ में काउंट होती हैं और बाकी छुट्टी त्‍योहार या दूसरे सार्वजनिक मौके पर पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्‍टूबर और नवंबर वैसे भी बड़े त्‍योहारों के महीने

    अक्‍टूबर और नवंबर वैसे भी बड़े त्‍योहारों के महीने हैं। इस दौरान गांधी जयंती से लेकर दशहरा-दिवाली तक होता है। करवाचौथ भी इसी दौरान पड़ता है। नवरात्रि को लेकर लंबी छुट्टी होती है। बारावफात भी इसी महीने पड़ रहा है।

    इतने दिन रहेगी छुट्टी

    Bank Accounts की छमाही क्‍लोजिंग: 1 अक्‍टूबर (गंगटोक)

    Mahatma Gandhi Jayanti:2 अक्‍टूबर (सभी राज्य)

    Mahalaya Amavasye : 6 अक्‍टूबर (अगरतला, बेंगलुरु, कोलकाता)

    Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi : 7 अक्‍टूबर (इम्फाल)

    Durga Puja (Maha Saptami) : 12 अक्‍टूबर (अगरतला और कोलकाता)

    Durga Puja (Maha Ashtami) : 13 अक्‍टूबर (अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची)

    Durga Puja/Dussehra (Maha Navami)/Ayutha Pooja: 14 अक्‍टूबर (अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)

    Durga Puja/Dasara/Dusshera (Vijaya Dashmi): 15 अक्‍टूबर (इंफाल और शिमला को छोड़कर सभी जगह)

    Durga Puja (Dasain): 16 अक्‍टूबर (गंगटोक)

    Kati Bihu: 18 अक्‍टूबर (गुवाहाटी)

    Id-E-Milad/Eid-e-Miladunnabi/Milad-i-Sherif (Prophet Mohammad's Birthday)/Baravafat : 19 अक्‍टूबर (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम)

    Maharishi Valmiki’s Birthday/Lakshmi Puja/Id-E-Milad : 20 अक्‍टूबर (अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला)

    Friday following Eid-i-Milad-ul-Nabi : 22 अक्‍टूबर (जम्मू, श्रीनगर)

    Accession (परिग्रहण) Day: 26 अक्‍टूबर (जम्मू, श्रीनगर)

    राज्‍यों के हिसाब से होगी छुट्टी

    ये छुट्टियां अलग-अलग राज्‍यों के हिसाब से पड़ेगी। मसलन दुर्गा पूजा पूरे देशभर में होती है। इसकी छुट्टी की तारीखें लगभग पूरे देश में एक ही होंगी। बारावफात पर भी कई राज्‍यों में छुट्टी पड़ती है। इस दिन, बैंक-बाजार बंद रहते हैं। सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी होती है। दशहरे पर तो पूरे देश में हॉलिडे होगा। दुर्गा पूजा पर पश्चिम बंगाल में लंबी छुट्टी रहती है।

    comedy show banner
    comedy show banner