Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axis बैंक पीपीएफ अकाउंट: कितना मिलता है ब्याज और क्या है योग्यता, जानिए सब कुछ

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 01:11 PM (IST)

    पीपीएफ अकाउंट को देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है। इसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है

    Hero Image
    Axis बैंक पीपीएफ अकाउंट: कितना मिलता है ब्याज और क्या है योग्यता, जानिए सब कुछ

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क। देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक पीपीएफ की सुविधा भी देता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक के छूट का दावा कर सकता है। इस खबर में जानिए एक्सिस बैंक के पीपीएफ सुविधा के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक पीपीएफ योग्यता: सभी नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। हालांकि, एक व्यक्ति को अपने नाम पर केवल एक ही खाता खोलने की अनुमति है। लेकिन इसमें जॉइंट अकाउंट खोलने की इजाजत नहीं है।

    ब्याज दर: एक्सिस बैंक के पीपीएफ में आपको 8 फीसद की दर से ब्याज मिलता है।

    टैक्स लाभ: इसमें टैक्स ‘ईईई’ कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि एक व्यक्ति निवेश के समय टैक्स कटौती और मिले हुए ब्याज पर दावा कर सकता है और मैच्योरिटी के समय निकाली गई राशि कर-मुक्त होती है।

    पीपीएफ जमा: एक व्यक्ति पीपीएफ में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये से शुरुआत कर सकता है। 1.5 लाख रुपये से अधिक की एक्सिस बैंक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में जमा की गई राशि पर न तो PPF योजना के तहत ब्याज मिलेगा न टैक्स लाभ का फायदा उठाया जा सकता है।

    पीपीएफ टेन्योर: इसमें लॉक इन पीरियड की अवधि 15 साल है।