Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citi Group का रिटेल कारोबार 18000 करोड़ रुपये में खरीदेगा Axis Bank, जल्‍द होगी डील : सूत्र

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 11:26 AM (IST)

    Citi bank deal Axis Bank सिटी ग्रुप के रिटेल बैंकिंग‍ बिजनेस को खरीदने जा रहा है। इस डील को लेकर काफी दिनों से चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि यह डील 18000 करोड़ रुपये में होगी।

    Hero Image
    Axis Bank प्राइवेट सेक्‍टर का लिस्‍टेड बैंक है। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क । Axis bank भारत में सिटीग्रुप के खुदरा बैंकिंग कारोबार (Citigroup's retail banking business in India) का अधिग्रहण करने के करीब है और जल्द ही इस सौदे का ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि 2.5 अरब डॉलर (करीब 18,000 करोड़ रुपये) की इस डील से पहले उसे नियामक की मंजूरी लेनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल 2021 में भारत से बैंकिंग कारोबार समेटने का ऐलान किया

    अमेरिकी बैंकिंग ग्रुप सिटीग्रुप ने अप्रैल 2021 में भारत से बैंकिंग कारोबार समेटने का ऐलान किया था। उसने अपनी वैश्विक रणनीति के तहत भारत में उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना बनाई थी। इस बिजनेस में क्रेडिट कार्ड (Credit Cards), रिटेल बैंकिंग (Retail Banking), Home Loan और Wealth Management शामिल हैं।

    बैंकिंग कारोबार में लगभग 4,000 लोग काम कर रहे

    बता दें कि देश में बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में लगभग 4,000 लोग काम कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि एक बार डील को मंजूरी मिलने के बाद Axis Bank की बैलेंस शीट और बड़ी हो जाएगी और रिटेल बैंकिंग सेक्‍टर में बड़ा उछाल आएगा।

    Axis Bank का फीडबैक नहीं आया

    इस डील पर एक्सिस बैंक को एक ई-मेल भेजकर जवाब मांगा गया था लेकिन उसने तुरंत कोई टिप्‍पणी नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में Axis Bank ने कहा था कि उसे सिटीग्रुप के भारत के खुदरा कारोबार की खरीद पर अभी फैसला लेना बाकी है।

    सिटीग्रुप ने 1902 में भारत में कदम रखा

    बता दें कि सिटीग्रुप ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार (Consumer Banking Business) शुरू किया था।

    इस बिजनेस पर फोकस करेगा Citi Group

    संस्थागत बैंकिंग व्यवसाय (institutional banking business) के अलावा सिटीग्रुप भारत में मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नै और गुरुग्राम के सेंटरों से दी जाने वाली ऑफशोरिंग या वैश्विक कारोबार सपोर्ट पर फोकस करना जारी रखेगा। (Pti इनपुट के साथ)