Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति मंधाना और मनिका बत्रा व्रितिलाइफ आयुर्वेदिक स्किन केयर रेंज की बनीं ब्रांड एंबेसडर

    भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एक प्रमुख हेल्थ और वेलनेस कंपनी हर्बालाइफ इंडिया की व्रितिलाइफ आयुर्वेदिक स्किन केयर रेंज की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। व्रितिलाइफ का उद्देश्य क्लीनिकली टेस्टेड स्किनकेयर रूटीन के माध्यम से वेलनेस को बढ़ावा देना है और यह हर्बालाइफ की अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    By Gaurav Tiwari Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:36 PM (IST)
    Hero Image

    डिजिटल टीम, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एक प्रमुख हेल्थ और वेलनेस कंपनी हर्बालाइफ इंडिया की व्रितिलाइफ आयुर्वेदिक स्किन केयर रेंज की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। व्रितिलाइफ का उद्देश्य क्लीनिकली टेस्टेड स्किनकेयर रूटीन के माध्यम से वेलनेस को बढ़ावा देना है और यह हर्बालाइफ की अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल जगत से जुड़ी होने के कारण स्मृति मंधाना और मनिका बत्रा को शारीरिक और पर्यावरणीय तनाव का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय स्किनकेयर अत्यंत जरूरी है।

    इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा कि मुझे व्रितिलाइफ परिवार का हिस्सा बनने की खुशी है। एक एथलीट के रूप में, मेरी त्वचा की देखभाल करते हुए लगातार यात्रा करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा है और व्रितिलाइफ के आयुर्वेद-आधारित फॉर्मूलेशन्स मेरी जीवनशैली के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। मैं वेलनेस को बढ़ावा देने में विश्वास रखती हूं, और व्रितिलाइफ इसी सोच को दर्शाता है।

    भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि खेल और जीवन दोनों में अनुशासन और आत्म-देखभाल साथ चलते हैं। व्रितिलाइफ के साथ मुझे ऐसा स्किनकेयर मिला है जो परंपरा में रचा-बसा है और साथ ही आधुनिकता की ताजगी भी लिए हुए है। मैं इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व करके और भारत की विविध सुंदरता परंपराओं को सेलिब्रेट करके बहुत खुश हूं।

    हर्बालाइफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय खन्ना ने कहा कि व्रितिलाइफ हमारे पोषण और जागरूक स्किनकेयर के प्रति निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब है, जो आयुर्वेद के सिद्धांतों में निहित है और वैज्ञानिक आधार पर तैयार किया गया है। जैसे-जैसे हम इस रेंज का विस्तार कर रहे हैं, हमें खुशी है कि स्मृति मंधाना और मनिका बत्रा – जो पहले से ही हर्बालाइफ की सम्मानित एंबेसडर हैं – अब व्रितिलाइफ स्किनकेयर रेंज को भी प्रमोट करेंगी।

    व्रितिलाइफ आयुर्वेदिक स्किनकेयर रेंज में वर्तमान में फेस वॉश, टोनर, फेस सीरम और मॉइस्चराइज़र शामिल हैं। यह रेंज नीम, हल्दी, एलोवेरा और कुमकुमादी तेल जैसे पौधों पर आधारित तत्वों के उपयोग के लिए जानी जाती है। ये सभी एक्टिव्स डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड, पैराबेन-फ्री, सल्फेट-फ्री और हायपोएलर्जेनिक हैं। प्रत्येक फॉर्मूलेशन को प्रभावी बनाने के लिए कठोर क्लिनिकल परीक्षणों और हर्बालाइफ के वैश्विक गुणवत्ता मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये उत्पाद बेंगलुरु स्थित हर्बालाइफ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विकसित किए गए हैं और भारत में बनाए गए हैं। इनको बनाते वक्त विशेष रूप से भारतीय स्किन को ध्यान में रखा गया है।

    पिछले 25 वर्षों से हर्बालाइफ इंडिया देशभर में स्वास्थ्य और वेलनेस को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अपनी स्थापना के बाद से ही ब्रांड वैज्ञानिक रूप से समर्थित पोषण और पर्सनल केयर उत्पादों के माध्यम से लोगों को सक्रिय जीवन जीने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।