Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल ट्रेड प्लाजाः बी2बी कारोबार के भविष्य में ला रहा बड़ा बदलाव

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 07:36 PM (IST)

    जीटीपी में सफलता सिर्फ आंकड़ों से नहीं बल्कि इससे जुड़े लोगों से आंकी जाती है। कंपनी के पेशेवरों की टीम को जरूरी मार्गदर्शन देकर सशक्त बनाया जाता है और कौशल प्रशिक्षण के साथ उन्हें करियर में प्रगति के अवसर प्रदान किए जाते हैं। जीटीपी अन्य कंपनियों की कारोबार क्षमता को बढ़ाने और उद्योग जगत के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image
    ग्लोबल ट्रेड प्लाजा के साथ 100 से अधिक पेशेवर जुड़े हुए हैं।

    ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल कारोबार के लिए प्रमुख बी2बी मार्केटप्लेस ग्लोबल ट्रेड प्लाजा ने अन्तर्राष्ट्रीय कारोबार को सशक्त बनाने की अपनी यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मामूली सी शुरूआत के बाद प्लेटफॉर्म एक सशक्त संगठन के रूप में विकसित हो चुका है, जिसके साथ एक सौ से अधिक प्रशिक्षित पेशेवर जुड़े हुए हैं। 2020 में अपनी शुरूआत के बाद से कमर्शियल संबंधों एवं विश्वस्तरीय कारोबार को बढ़ावा देने के मिशन के साथ जीटीपी ने निर्माताओं, निर्यातकों और आपूर्तिकर्ताओं या बी2बी विक्रेताओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खरीददारों के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जीटीपी ने उन्हें अपने प्रोडक्ट्स को दर्शाने एवं भावी खरीददारों तक पहुंचने के लिए इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म प्रदान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीटीपी में सफलता सिर्फ आंकड़ों से नहीं बल्कि इससे जुड़े लोगों से आंकी जाती है। कंपनी के पेशेवरों की टीम को जरूरी मार्गदर्शन देकर सशक्त बनाया जाता है और कौशल प्रशिक्षण के साथ उन्हें करियर में प्रगति के अवसर प्रदान किए जाते हैं। जीटीपी अन्य कंपनियों की कारोबार क्षमता को बढ़ाने और उद्योग जगत के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है। इनके स्टाफ में ज़्यादातर सदस्य महिलाएं हैं, जिन्हें न सिर्फ अवसर दिए जाते हैं, बल्कि प्रतिभा एवं क्षमता के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। लिंग समानता के प्रति उनका समर्पण सिर्फ नीतियों तक ही सीमित नहीं है, यह एक वास्तविकता है। ज़्यादातर विभागों का नेतृत्व उन महिलाओं द्वारा किया जाता है, जो अपने कौशल एवं क्षमता का सदुपयोग कर जीटीपी की सफलता में योगदान देती हैं।

    प्लेटफॉर्म के तीव विकास एवं मूल्यों पर रोशनी डालते हुए सह-संस्थापक पुलकित द्विवेदी ने कहा, ‘‘भारत के बी2बी सेक्टर की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से हमने बी2बी मार्केटप्लेस के रूप में अपनी यात्रा की शुरूआत की। इस यात्रा के दौरान हम खासतौर पर लघु एवं मध्यम कारोबारों और भारतीय निर्यातकों की समस्याओं को हल करना चाहते थे। इस बेहद प्रतिस्पर्धी निर्यात क्षेत्र में छोटे निर्यातकों को भाषा और आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं सहित कई तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ता है, जिसके चलते उनके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। ग्लोबल ट्रेड प्लाज़ा में हम इन चुनौतियों को समझते हैं और इन कंपनियों का मुनाफ़ा बढ़ाने के लिए उन्हें वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराते हैं।"

    हम भारत एवं असंख्य अन्य देशों में फीचर्स से युक्त बी2बी मार्केटप्लेस उपलब्ध कराते हैं, ताकि खरीददार अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के साथ जुड़ सकें और उन्हें पारम्परिक ऑनलाईन बी2बी पोर्टल्स के प्रतिस्पर्धी दबाव को न झेलना पडे़े। साथ ही हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म के खरीददारों को व्यापक और भरोसेमंद विक्रेता आधार मिले। अपनी यात्रा के दौरान हमने कई कंपनियों को उनके कारोबार के लक्ष्य हासिल करने और विदेशी बाज़ारों में मजबूती से स्थापित होने में मदद की है।

    सत्यकाम साहू, सह-संस्थापक

    जीटीपी के साथ एक मिलियन से अधिक यूज़र्स की सशक्त कम्युनिटी जुड़ी हुई है, इनके यूट्यूब चैनल पर 500 से अधिक पॉज़िटिव टेस्टिमोनियल्स अपलोड किए गए हैं। ये आंकड़े उपभोक्ताओं को संतोषनक सेवाएं प्रदान करने और क्लाइंट्स का भरोसा जीतने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। उनकी सफलता की कहानी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के समर्पण को दर्शाती है। ग्लोबल ट्रेड प्लाज़ा ने अपने उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए उद्योग जगत के लीडर्स जैसे एसजीएस और कैशफ्री के साथ असंख्य साझेदारियां की हैं। अब तक आपूर्तिकर्ताओं के 100 से अधिक सफल एसजीएस वैरिफिकेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा विश्वस्तरीय सूत्रों के अनुसार जीटीपी टॉप 30 बी2बी पोर्टल्स में से एक है। यह सर्टिफिकेशन, जीटीपी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य तथा उद्योग जगत के प्रमुख प्लेयर के रूप में उनकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

    जीटीपी लोगों के विकास को सुनिश्चित करने, उन्हें सशक्त बनाने और कारोबारों की विश्वस्तरीय महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रयासरत है। निरंतर इनोवेशन, सामरिक साझेदारियां और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता- ये सभी प्लेटफॉर्म की विशेषताएं हैं। छोटी सी अवधि में इस बी2बी मार्केटप्लेस ने यूके में अपने कार्यालय स्थापित किए हैं और रूस के साथ साझेदारी की है। सामरिक विस्तार योजनाओं के तहत जीटीपी ने अगले साल तक चीन और दुबई में नए कार्यालयों के साथ अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है।

    कुल मिलाकर ग्लोबल ट्रेड प्लाज़ा अपने यूज़र्स को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है। अपने नए इनोवेशन एआई-ट्रेडचैट के ज़रिए अपने इस लक्ष्य को साकार कर रहा है। यह आधुनिक टूल निर्यातकों एवं आयातकों को 24/7 सहायता प्रदान करता है, यह इंटरनेशनल कारोबार को प्रभावी एवं सुगम बनाकर उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ है। प्लेटफॉर्म को यूज़र के अनुकूल और सुलभ बनाने के प्रयासों को जारी रखते हुए जीटीपी ग्लोबल कॉमर्स के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया है। साथ ही कारोबारों को आज की इंटरकनेक्टेड दुनिया में विकसित होने में मदद कर रहा है।

    अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.globaltradeplaza.com

    नोट - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।