दहेज की गाड़ी के लिए महिला को पीटकर घर से निकाला, भाई को भी रॉड से मारा
पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुड़िया कुमारी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। गुड़िया ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुड़िया के अनुसार शादी के छह महीने बाद ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे और इनकार करने पर मारपीट की। गुड़िया और उसके भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया कचहरी टोला वार्ड चार निवासी चंदन कुमार उर्फ देवेंद्र कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है। उसके भाई की भी पिटाई की गई है।
मामले में गुड़िया कुमारी ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड़िया कुमारी की शिकायत पर उसके पति चंदन कुमार उर्फ देवेंद्र कुमार, ससुर लालबाबू प्रसाद, सास सरस्वती देवी, दयादीन पुष्पा देवी, विनोद प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, प्रमोद प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले की जांच हो रही है। पुलिस को दिए बयान में गुड़िया कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2024 में चंदन कुमार से हुई। शादी के समय उसके पिता मोतीलाल प्रसाद ससुराल वालों को उपहार स्वरूप आठ लाख नकद रुपये व अन्य सामान दिए।
शादी के छह माह के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोपितों ने उसे घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत वह पुलिस से की तो आरोपित उसे बुलाकर ससुराल लाए।
इधर कुछ दिन पहले आरोपित एक राय होकर आए और दबाव बनाने लगे की अपने पिता से बाइक के लिए रुपये मांगो। इनकार करने पर गाली गलौज और मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसकी सूचना वह मायके वालों को दी।
सूचना पर गुड़िया के भाई वीर बहादुर कुमार मौके पर पहुंचे। वे इलाज कराने के लिए अपनी बहन को अस्पताल ले जाने लगे। तभी रास्ते में आरोपितों ने दोनों को घेर लिया।
लोहे के रॉड से मार कर लाल बहादुर प्रसाद को जख्मी कर दिया। शोर गुल होने पर लोगों को आता देख सभी फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नौतन के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां के चिकित्सक दोनों को बेतिया रेफर कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।