Bihar Bhumi Registry: स्टांप पर एग्रीमेंट के 10 साल बाद रजिस्ट्री से इनकार, SDM ने दिया ये निर्देश
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक दशक पुराने भूमि एग्रीमेंट को लेकर विवाद हो गया है। बिनवलिया पंचायत के महुअवा गांव के ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एग्रीमेंट के बाद भी भूमि का निबंधन नहीं हो रहा है जिससे उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम ने ग्रामीणों को थाने में शिकायत करने की सलाह दी है।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। एक दशक पहले काश्तकार ने स्टांप पर एग्रीमेंट बनाया और अब उसके पुत्र भूमि का निबंधन करने से इनकार कर रहे हैं। उक्त मामले को लेकर अंचल क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया पंचायत के महुअवा गांव के दर्जनाधिक आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान ग्रामीणों ने व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता से मिलकर उन्हें अपनी शिकायत दी और उचित कार्रवाई की मांग की।
आक्रोशित ग्रामीण बृजेश पासवान, भोला राम, उमर फारुख, विक्रम सहनी, कमलेश बैठा, शंकर सहनी, सरस्वती देवी, शुभनारायण साह, संजय साह, अंजार हुसैन, कमलेश बैठा, शंकर सहनी, अमेरिका बैठा, नुरुल्लाह अंसारी, भरत साह, फिरोज अंसारी आदि ने कहा कि कुछ वर्ष पहले एक काश्तकार ने रुपये लेकर स्टांप पर एग्रीमेंट बनाया और सभी को अलग अलग भूमि दे दिया।
एग्रीमेंट के बाद उक्त भूमि का निबंधन करवा देने का काश्तकार ने आश्वासन दिया। तब से हम सभी लोग उक्त भूमि पर अपना घर बनाकर गुजर बसर करते आ रहे हैं, लेकिन भूमि का निबंधन नहीं होने के चलते हमें अब तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बीच काश्तकार की मृत्यु हो गई और अब भूमि का निबंधन करने से उनके पुत्र इनकार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस संबंध में करीब डेढ़ दो साल पहले जिला पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई थी। उसके बाद डीएम के आदेश पर तत्कालीन सीओ राहुल कुमार उक्त भूमि का निरीक्षण व आवश्यक जांच करने पहुंचे थे, लेकिन बाद में काश्तकार के मेल में आकर उन्होंने मामले को लटका दिया।
इधर अब काश्तकार के पुत्र उक्त भूमि को खाली कर देने का दबाव भी बना रहे हैं। उपरोक्त मामले को लेकर सभी ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर उन्हें आवेदन सौंपा और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सुनी गई है। एग्रीमेंट के बाद अगर कोई निबंधन से मुकर रहा है तो यह गलत है। यह मामला धोखाधड़ी का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में सभी ग्रामीणों को थाना में शिकायत करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही उक्त मामले की गहनता से जांच कर अग्रेत्तर कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।