Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लास में हंसने पर टीचर ने 10वीं के छात्र की कर दी जमकर पिटाई, BEO से शिकायत

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:26 PM (IST)

    मैनाटांड़ के रमपुरवा गांव के एक स्कूल में शिक्षक प्रवीण सिंह पर दसवीं के छात्र गंगोली कुमार को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। गंगोली और अन्य छात्रों ने बीईओ को शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने पिटाई के कारण गंगोली को सिर और पीठ में दर्द होने की बात कही है। बीईओ ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    क्साल में दसवीं के छात्र को शिक्षक ने पीटा। (जागरण)

    संवाद सूत्र, इनरवा। मैनाटांड़ प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय रमपुरवा में गुरुवार को दसवीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।

    छात्र ने प्लस टू के शिक्षक प्रवीण सिंह पर पिटाई का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र रमपुरवा गांव निवासी गंगोली कुमार दसवीं का छात्र है।

    इस मामले में छात्र गंगोली कुमार, धोनी कुमार, रमन कुमार, ओम बाबू कुमार, अमित कुमार एवं रोशन कुमार ने प्रभारी बीईओ नीरज कुमार को लिखित आवेदन दिया है।

    छात्रों ने कहा कि इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है कि उसके सिर एवं पीठ में तेज दर्द है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिप्रकाश पांडेय ने बताया कि छात्र की पिटाई का मामला संज्ञान में है। इसकी जांच हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, शिक्षक प्रवीण सिंह का कहना है कि वे तीसरी घंटी में वर्ग कक्ष (क्लास) में गए थे। करीब 20 मिनट बाद तीनों छात्र कक्षा में प्रवेश किए। उनसे विलंब से आने का कारण पूछने के बाद डांट-फटकार रहा था तो वर्ग कक्ष में पहले से बैठा छात्र गंगोली कुमार हंसने लगा।

    उससे जब हंसने का कारण पूछा तो वह मुझ से उलझ गया। उसके बाद मैंने उसकी छड़ी से पिटाई की। वहीं,  प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई करने की शिकायत मिली है। जांच कर यथोचित कार्रवाई होगी।