पश्चिम चंपारण के एक स्कूल में छात्रों और अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर कक्षा में अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। छात्राओं ने शिक्षकों के निलंबन की मांग की है और मामले की जांच जारी है। आरोपी शिक्षकों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
संवाद सूत्र, शनिचरी। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा शरणार्थी बंगाली कॉलोनी विद्यालय में सोमवार की सुबह छात्रों एवं अभिभावकों ने दो शिक्षकों पर वर्ग कक्ष में अपशब्द (गंदी बात) बोलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। अभिभावकों एवं छात्राओं ने दोनों शिक्षकों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान एक शिक्षक स्कूल से भाग गए, जबकि एक अन्य शिक्षक को पुलिस ने पहुंचकर भीड़ से बचाया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में अफरातफरी रही। आक्रोशितों में अधिक संख्या छात्राओं की थी। छात्रा काजल कुमारी, दिव्या कुमारी, मैना कुमारी, राखी कुमारी आदि ने आरोप लगाया कि शिक्षक (तालिमी मरकज) वकील रिजवानी एवं (विशिष्ट शिक्षक) लालबाबू प्रसाद वर्ग कक्ष में गंदी बात बोलते हैं।
छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद से की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्राएं अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। फिर अभिभावक गोलबंद होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों को पकड़ने का प्रयास भी किया। इस दौरान हाथापाई भी हुई।
लालबाबू प्रसाद भीड़ को देखकर स्कूल से भाग गए, जबकि वकील रिजवानी को पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। आक्रोशित छात्राएं और अभिभावक दोनों शिक्षकों के निलंबन की मांग कर रहे थे। हालांकि, शनिचरी की थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने छात्राओं और अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
हंगामे की सूचना पर लेखापाल गंगा प्रसाद एवं एमडीएम प्रभारी रविरंजन कुमार पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने दोनों शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है।
मामले में थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस स्कूल में गई थी। समझा-बुझाकर मामले शांत करा दिया गया है। अभिभावकों एवं छात्राओं के कब्जे से शिक्षक वकील रिजवानी को छुड़ाकर थाने लाया गया है। मामले में छात्राओं ने आवेदन दिया है। जांच कर कार्रवाई होगी।
उधर, प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद ने बताया कि शिक्षक लालबाबू प्रसाद एवं वकील रिजवानी के खिलाफ छात्राओं ने लिखित आवेदन दिया है। पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। वहीं तालिमी मरकज वकील रिजवानी का कहना है कि साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।