Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana 2025: पीएम आवास योजना के वेरिफिकेशन में हुआ बदलाव, विभाग ने जारी किया नया आदेश

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 03:12 PM (IST)

    नरकटियागंज प्रखंड में पीएम आवास योजना के सेल्फ सर्वे सत्यापन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब यह कार्य पंचायत सचिव और सरकारी कर्मी करेंगे पहले यह कार्य पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) और आवास सहायकों को मिला था। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के आदेश से यह फैसला लिया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य योजना में पारदर्शिता लाना और लाभार्थियों को जल्द आवास उपलब्ध कराना है।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना के सेल्फ सर्वे का सरकारी कर्मी करेंगे सत्यापन

    संवाद सत्र, नरकटियागंज। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के तहत हुए सेल्फ सर्वे (Self Survey Of PM Awas Yojana) के सत्यापन का कार्य अब सरकारी कर्मी व पंचायत सचिव करेंगे।

    ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के आदेश से यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) और आवास सहायकों को मिली थी, लेकिन उन्हें अब सत्यापन के प्रक्रिया से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहता है नया आदेश?

    नए आदेश के अनुसार, सर्वेक्षणकर्ता के रूप में नए सरकारी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। प्रशासन की ओर से यह कदम पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के चयन और सत्यापन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

    बता दें कि प्रखंड में सभी 27 पंचायतों को मिलाकर पीएम आवास योजना के तहत कुल करीब 10259 लाभार्थियों का सेल्फ सर्वे किया गया है। इन सभी आवेदनों का सत्यापन अब नव-नियुक्त सरकारी कर्मी और पंचायत सचिवों द्वारा करवाया जाएगा।

    जल्द मिलेगा आवास

    उल्लेखनीय है कि इस बदलाव से योजना के क्रियान्वयन में जहां तेजी आएगी। वहीं, पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध हो सकेगा।

    बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार सभी पीआरएस एवं आवास सहायकों को सेल्फ सर्वे के सत्यापन (PM Awas Yojana Verification) कार्य से हटा दिया गया है।

    जिला के स्तर से प्राप्त आदेश से प्रखंड में पदस्थापित सरकारी कर्मी एवं पंचायत सचिव सेल्फ सर्वे का सत्यापन कार्य करेंगे। इसको लेकर जल्द हीं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।