Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरौती के लिए नर्सरी के छात्र के अपहरण में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार, स्टूडेंट को बेतिया पुलिस ने किया रेस्क्यू

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:51 PM (IST)

    बेतिया के लौरिया में एक नर्सरी छात्र आर्यन का फिरौती के लिए अपहरण किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपहरण की साजिश रची और बच्चे को गोरखपुर ले गए थे। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    फिरौती के लिए नर्सरी के छात्र के अपहरण में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बेतिया। लौरिया थाना क्षेत्र की व्यासपुर चौक स्थित बिहार पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी के छात्र आर्यन (05 वर्ष) का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। अपहरण में उसके स्कूल का एक शिक्षक भी शामिल था। हालांकि, अपराधियों ने अभी फिरौती की रकम नहीं मांगी थी। मामले में पुलिस ने शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर निवासी राहुल शर्मा व शिक्षक मलाही टोला के राजू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। राहुल शर्मा और राजू चौधरी ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। शिक्षक राजू चौधरी ने ही राहुल को बताया था कि छात्र टिफिन में स्कूल से बाहर निकलता है। उस समय उसका आसानी से अपहरण किया जा सकता है।

    सोमवार को स्कूल के टिफिन के समय आर्यन का अपहरण करने के बाद राहुल उसे बाइक से लेकर रामनगर गया। रामनगर में अवध आसाम एक्सप्रेस से वह आर्यन को लेकर गोरखपुर गया। रास्ते में ही वह उसका स्कूल ड्रेस चेंज कर दिया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर वह आर्यन को बस से लेकर जा रहा था। तभी पुलिस, जीआरपी व गोरखपुर पुलिस के सहयोग से राहुल को गिरफ्तार कर ली। सोमवार की रात ही पुलिस आर्यन को उसके पिता अनूप कुमार श्रीवास्तव के हवाले कर दी थी।

    एसडीपीओ ने बताया कि आर्यन के पिता लिपनी गांव निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव का बिजली के सामान का दुकान है। राहुल शर्मा बिजली मिस्त्री है। वह काम के सिलसिले में हमेशा उसके दुकान पर आता जाता था, जबकि राहुल और राजू चौधरी एक साथ पढ़े थे। आर्यन के पिता और दोनों अपराधी आपस में परिचित थे। आर्यन दो बहनों के बीच इकलौता भाई है।

    दो दिन पहले लिया था सिम कार्ड

    अपहरण की साजिश रचने के बाद राहुल चौधरी ने दो दिन पहले चौतरवा के एक मंद बुद्धि व्यक्ति को बहला फुसलाकर उसके नाम पर सिम कार्ड निकाला था। इसी सिम कार्ड से उसने स्कूल के शिक्षक राजू चौधरी को फोन किया था। कॉल डिटेल निकालने पर पुलिस को पता चला की सिम दो दिन पहले निकाल गया है। तब पुलिस को इसमें किसी शातिर अपराधियों के शामिल होने का अंदेशा हुआ।

    पुलिस ने जब सिम का लोकेशन खंगाला तो उसका लोकेशन गोरखपुर रूट में मिला। इसी बीच उसका मोबाइल फोन ऑफ हो गया। लेकिन एक ही मोबाइल में वह अपना पुराना सिम भी लगाया था। जिससे पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस की। कुछ देर के बाद उसका मोबाइल ऑन हुआ। तब पुलिस, जीआरपी और गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर उसे दबोचने में कामयाब हुई।

    पुलिस ने किया बस का 30 किलोमीटर तक पीछा

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद राहुल आर्यन को लेकर बस पर सवार हो गया। पुलिस बस का पीछा करने लगी। करीब 30 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर आर्यन को अपने संरक्षण में ले लिया। पूछताछ में राहुल ने पुलिस से बताया कि वह मामला ठंडा पड़ने का इंतजार कर रहा था। मामला ठंडा होने के बाद फिरौती की रकम मांगने की साजिश थी।

    छापेमारी में शामिल रहे ये पुलिस पदाधिकारी

    अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। छापेमारी में सीडीपीओ के अलावा विशेष अपराध शाखा के पुलिस उपाधीक्षक गोरख बैठा, यातायात डीएसपी अतनु दत्त, शिकारपुर अंचल के इंस्पेक्टर, राजीव कुमार, विशेष आसूचना इकाई के दारोगा इंद्रजीत पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता, लौरिया के अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दारोगा जयशल कुमार, सौरभ कुमार, पवन कुमार व विशेष आसूचना इकाई और थाना से सिपाही शामिल रहे।