Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: नरकटियागंज में युवक की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    West Champaran News शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में हुई घटना। कुछ लोगों ने नगर के हरदिया वार्ड-20 निवासी छोटन तिवारी के पुत्र सौरव कुमार(30) के रूप में की गई है। वह कुछ दिनों से अपनी बहन के घर लौकरिया वृत्ति टोला में रह रहा था। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    West Champaran News:मृतक सौरव कुमार की फाइल फोटो।

     जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की गला रेतकर और चाकू गोदकर निर्मम हत्या की गई है।

    मृतक की पहचान नगर के हरदिया वार्ड-20 निवासी सौरव कुमार (30), पिता छोटन तिवारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सौरभ तिवारी कुछ दिनों से अपनी बहन के घर लौकरिया वृत्ति टोला में रह रहा था। नगर से लौकरिया करीब 6 किलोमीटर दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि बीती रात उसे फोन कर कुछ लोगों ने बुलाया और और उसकी हत्या कर दी। सुबह कुछ लोग नौकरियां गांव के दक्षिण सरेह में निकले तो उसका खून से लथपथ शव गन्ने के खेत में देखा।

    सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक का गला रेता गया है और शरीर पर चाकू के कई निशान हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    खेत में करंट लगने से किसान की मौत

    चनपटिया: कुमारबाग थाना क्षेत्र के उपाध्याय टोला वार्ड संख्या नौ निवासी किसान सुबोध कुमार पांडेय(42)बुधवार को खेत में सोहनी कराने गए थे। इसी दौरान खेत में लगे ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए।यह जानकारी उनके परिजनों ने दी है।

    परिजन उन्हें बेतिया जीएमसीएच ले गए,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष ऋतुराज जयसवाल ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।

    वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को विभाग की ओर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी।मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र हैं।घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।