Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही परिवार में उठी 2 अर्थियां, पोते की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकीं दादी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में एक दुखद घटना में मछली पकड़ने गए मिर्गी से पीड़ित राजकुमार मांझी की डूबने से मौत हो गई। इस सदमे में उनकी 60 वर्षीय दादी कुसमी देवी ने भी प्राण त्याग दिए। एक अन्य घटना में नदी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार धनंजय कुमार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    एक ही परिवार में उठी 2 अर्थियां, पोते की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकीं दादी

    जागरण संवाददाता, बगहा। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतपुर सोहरिया पंचायत के सोहरिया भठवा टोला में बुधवार को हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। 30 वर्षीय राजकुमार मांझी की मौत मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूबने से हो गई, वहीं उसके मौत के सदमे में 60 वर्षीय दादी कुसमी देवी ने भी दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार मांझी जो मिर्गी रोग से पीड़ित था। मूसलाधार बारिश के दौरान मछली पकड़ने के लिए गांव से सटे सरेह में जाल लेकर गया था।

    इस बीच बिजली की गड़गड़ाहट से उन्हें मिर्गी का झटका आ गया और वे पानी में गिर पड़े। बेहोशी की हालत में डूबने से उसकी मौत हो गई। राजकुमार की शादी तीन साल पहले संध्या देवी से हुई थी और दो बेटियां और एक बेटा है।

    राजकुमार की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी दादी कुसमी देवी इस दुख को सह नहीं सकीं। पहले वे अवाक रह गईं, फिर जब परिवार के लोग दाह संस्कार के लिए श्मशान गए, उसी दौरान घर से खबर आई कि कुसमी देवी का भी निधन हो गया है।

    गुरुवार सुबह परिवार ने राजकुमार के साथ-साथ कुसमी देवी का भी अंतिम संस्कार किया। एक ही दिन एक ही घर से दो जनाजे उठने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

    पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो ने घटना को अत्यंत दुखद बताया और परिवार को सांत्वना देते हुए ईश्वर से उन्हें दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

    तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

    दूसरी ओर, नदी थाना क्षेत्र के चौतरवा-धनहा मुख्य पथ स्थित नैनाहा ढाला के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय धनंजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद गुरुवार सुबह स्वजन अस्पताल पहुंचे।

    इधर, स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर या संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।