Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस के रडार पर बिहार के 4 गांव, बंगाल का भी कनेक्शन; आखिर क्या है पूरा मामला?

    उत्तर प्रदेश पुलिस पशु तस्करी रोकने के लिए सक्रिय है। धनहा थाना क्षेत्र के चार गांव पुलिस के रडार पर हैं। इन गांवों से यूपी पुलिस ने कई तस्करों को पकड़ा है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठाते हैं। ग्रामीणों ने पशु तस्करी पर सख्त लगाम लगाने की मांग की है। यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान विरोध भी होता है।

    By Akhilesh Anjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी पुलिस के रडार पर धनहा के चार गांव

    संवाद सूत्र, धनहा। पशु तस्करी पर लगाम कसने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में है। इसे लेकर धनहा थाना क्षेत्र के चार गांव दहवा, तमकुहा, ख़लवापट्टी व तुनियहवा वहां की पुलिस के रडार पर हैं। इन गांवों से बीते छह माह में यूपी पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक पशु तस्करों को पकड़ा है। यूपी की सीमा से सटे होने के चलते तस्कर इसका फायदा उठाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की माने तो यूपी के पशु तस्कर इन जगहों पर पनाह लेते हैं। पशु तस्करों के पनाह लेने के कारण ही यह क्षेत्र पशु तस्करी का हब बनता जा रहा है।

    यूपी से बिहार होते इस रास्ते बंगाल तक पशुओं की तस्करी होती है। पशु तस्करी के वाहन से पिछले दिनों बांसी बाजार में एक बच्ची घायल हो गई थी। वाहन को पकड़ने की पुलिस ने कोशिश की तो चालक ने बांसी चेकपोस्ट पर लगे बैरिकेडिंग को तोड़ कर फरार हो गया था।

    बच्ची के स्वजन के साथ स्थानीय दुकानदारों ने पशु तस्करी के खिलाफ बांसी चेकपोस्ट को घंटों जाम कर दिया था। जांच में पता चला कि यूपी से पशुओं को तस्करी के लिए लाया जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बगहा एसडीपीओ से पशु तस्करी पर सख्त लगाम लगाने की मांग किया।

    एसडीपीओ के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ था, लेकिन अभी भी इन क्षेत्रों के पशु तस्करों पर लगाम नहीं लग पाई है। जिसके कारण यहां के तस्करों पर यूपी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। कई बार इस तरह से यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान काफी विरोध झेलना पड़ता है। विरोध के कारण कुछ मामलों में यूपी पुलिस की बहुत किरकिरी होती है।

    केस स्टडी:-

    • लगभग दो सप्ताह पूर्व में दहवा गांव निवासी अमन शुक्ला के घर तस्कर को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने छापेमारी किया था। लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस ने दहवा गांव से कठार में पहुंची और श्रवण यादव के घोठा से तमकुहा गांव निवासी साहब अंसारी को पकड़ ले गई। जिस पर पशु तस्करी का मामला दर्ज है।
    • कुछ माह पहले यूपी पुलिस की टीम ने शाम में बांसी बाजार स्थित एक दुकान से रुस्तम अंसारी को पकड़ने गई, लेकिन रुस्तम ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगा। जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने काफी विरोध किया। विरोध के बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। मामले में यूपी पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी।
    • तमकुहा गांव निवासी लड्डू अंसारी को यूपी पुलिस ने उसके घर से पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। जो अभी यूपी जेल में बंद है। उसके ऊपर यूपी में कई संगीन मामलों में केस दर्ज है।

    यूपी पुलिस पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए सहयोग मांगती है तो बगहा पुलिस हमेशा तैयार रहती है। इसके लिए गंडक पार के धनहा, भितहां, ठकराहा व पिपरासी थानाध्यक्षों को पहले से ही आदेश जारी किया गया है कि यूपी पुलिस किसी भी मामले में सहयोग मांगती है तो उनका सहयोग करना है। - कुमार देवेन्द्र, एसडीपीओ, बगहा