Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो बरातियों की मौत, तीन गंभीर

    By Abu Sabir Edited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 13 Oct 2025 06:12 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण में एक भीषण सड़क हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। चौतरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से बारात लौट रही थी, तभी टेंगरहा पुल के पास एक ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई। मृतकों में बोलेरो चालक भी शामिल है। घायलों को बेतिया रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य में जुटे लोग। जागरण 

    संवाद सहयोगी, बगहा(पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: नगर थाना क्षेत्र के टेंगरहा पुल के पास सोमवार दाेपहर सड़क दुर्घटना में बरातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराकर खेत में पलट गई।

    हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के मजहर के पुत्र की बरात चख़नी गांव में गई थी। शादी संपन्न होने के बाद बरात बोलेरो से वापस लौट रही थी।

    इसी दौरान टेंगरहा पुल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सीधे सड़क किनारे खेत में जा पलटी।

    स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा पहुंचाया।

    अस्पताल के चिकित्सक अरुण कुमार और डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि दो लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मृतकों की पहचान चौतरवा निवासी राजेश्वर साह के 30 वर्षीय पुत्र सुधीर साह और इंग्लिशिया निवासी रशीद अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधीर साह बोलेरो चालक था। वहीं, हादसे में घायल लोगों में पकड़ी गांव के 65 वर्षीय मुख्तार अंसारी, इंग्लिशिया निवासी समशुल अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र अशफाक अंसारी और बांसगांव औसानी निवासी हिदायत हुसैन के 15 वर्षीय पुत्र सद्दाम शामिल हैं।

    डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जीएमसी, बेतिया रेफर कर दिया है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    मृतकों के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।