Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: करंट लगने से महिला सफाई कर्मचारी समेत दो की मौत, रामनगर व पिपरासी में हुई घटना

    By Vinod Rao Edited By: Ajit kumar
    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:09 PM (IST)

    रामनगर और पिपरासी में करंट लगने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई। रामनगर में एक महिला सफाई कर्मचारी अपने घर पर बिजली के तार का काम करवाते समय करंट की चपेट में आ गईं। वहीं पिपरासी के एक गांव में एक युवक घर से बाहर निकलते समय नंगे तार की चपेट में आने से जान गंवा बैठा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सूत्र, रामनगर/ पिपरासी (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: रामनगर व पिपरासी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से महिला सफाई कर्मचारी समेत दो की मौत हो गई। रामनगर में अपने घर पर ही विद्युत वायर के चपेट में आकर नगर परिषद की महिला सफाई कर्मी की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका मुजरा सोनखर रोड में निवास करती थी। रामचंद्र बांसफोर की 43 वर्षीय पत्नी चंद्रमा देवी बुधवार की शाम वह किसी प्राइवेट मिस्त्री से अपने घर पर बिजली के वायर से संबंधित कार्य करवा रही थी। इसी क्रम में किसी नंगे तार के चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

    स्वजन उसे स्थानीय पीएससी लेकर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इसके मौत से नगर परिषद में शोक है। बताया जाता है कि वह सफाई कर्मियों में मिलनसार स्वभाव की थी। साथ ही अपने काम के प्रति काफी ईमानदार थी।

    दूसरी घटना पिपरासी थाना क्षेत्र के घोडहवा गांव में मंगलवार की रात को हुई। मुखिया जोखू बैठा ने बताया कि दहारी चौहान का 35 वर्षीय पुत्र संत चौहान घटना की रात घर पर लघुशंका करने के लिए निकला। इस दौरान घर में ही बिजली के नंगा तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में सरहा दर्ज किया गया है। मामले में सीओ नन्दलाल राम ने बताया कि बिजली विभाग मुआवजा देगा । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। जांच कराकर मुआवजा दिया जाएगा।