Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: नौतनवा में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व सरपंच की मौत,स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    रविवार सुबह बिहार के सेमरा थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व सरपंच कैलाश राम की मौत हो गई। वहीं लौकरिया के सुंदरपुर गांव में एक युवक झुलस गया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

    Hero Image
    पूर्व सरपंच कैलाश राम की फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, हरनाटांड़ (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: रविवार की सुबह तेज बारिश और मेघ गर्जन के बीच आकाशीय बिजली गिरने से सेमरा थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव निवासी पूर्व सरपंच कैलाश राम (45) की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नौतनवा गांव निवासी समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व सरपंच कैलाश राम वर्तमान उच्च प्लस टू विद्यालय नौतनवा में रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रविवार की सुबह जब बारिश हुई तो वो अपने खेत में गए हुए थे। खेत में पानी की स्थिति देखकर वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    हालांकि स्वजन के द्वारा उन्हें पीएचसी हरनाटांड़ ले जाया गया। लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिससे उनके स्वजन का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया।

    घायल की पहचान सुंदरपुर गांव निवासी गणेश साह के पुत्र अनमोल कुमार (19) के रूप में की गई है। घायल के पिता ने बताया कि उसका पुत्र अपनी मां के साथ खेत से घर लौट रहा था। उसकी मां पहले घर पहुंच गई लेकिन वह रास्ते में ही आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया।

    उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी। घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक डा. राजेन्द्र काजी ने घायल का इलाज किया।

    चिकित्सक ने बताया कि युवक का इलाज जारी है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के साथ हुई आकाशीय बिजली की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और खुले मैदानों में जाने से बचने की अपील की है।

    comedy show banner
    comedy show banner