राजस्व महा-अभियान के चलते बढ़ी परेशानी, एक कर्मचारी के भरोसे है मधुबनी आरटीपीएस काउंटर
मधुबनी अंचल का आरटीपीएस काउंटर एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कर्मी विनोद कुमार अकेले ही कृमि लेयर आय निवास और जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का निष्पादन कर रहे हैं। राजस्व कर्मचारी महाभियान में ड्यूटी देने के बाद आवेदनों की रिपोर्टिंग करते हैं।

संवाद सूत्र, मधबनी। मधुबनी अंचल का आरटीपीएस काउंटर एक कर्मी के भरोसे चल रहा है। काउंटर की खिड़की पर शनिवार को लछमिना देवी,निशा कुमारी कागज लेकर कर्मी से पूछताछ कर रही थी।
कर्मी काउंटर पर खड़ी महिलाओं को पास के बेंच पर बैठने की बात कह एक-एक कर आने का इशारा करते दिखे। वहीं सामने के काउंटर पर कुर्सी खाली पड़ी थी।
खाली पड़ी कुर्सी के संबंध में पूछे जाने पर कर्मी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशांत कुमार राजस्व अभियान में हैं। जिससे एक काउंटर खाली है। कर्मी ने बताया कि अकेले ही काम करना है जिससे भीड़ होने पर लोगों को लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।
हालांकि पूरा प्रयास करते है कि काउंटर पर किसी को परेशानी न हो। भारत सरकार कृमि लेयर,आय,निवास एवं जाति प्रमाण पत्र के आवेदन आया है । जिसका निष्पादन के लिए प्रोसेस जारी है।
काउंटर पर पहुंची लछमिना देवी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पहुंची थी। जिसे कर्मी के द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने के संबंध में जानकारी दी गई।
कर्मी के द्वारा बताया गया कि जाति पिता के जाति के आधार पर ही निर्धारित होता है। ऐसे में मायके से बनवाना होगा। कर्मी ने बताया कि काफी प्रचार प्रसार के बाद भी प्रतिदिन महिलाएं काउंटर पर पहुंचती हैं। जिससे समझा कर भेजा जाता है।
राजस्व कर्मचारी महाभियान में ड्यूटी देने के बाद सुबह शाम आय, जाति, निवास,क्रीमीलेयर आदि आवेदनों का रिपोर्टिंग करते हैं। जिससे आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जा सके। उसके बाद भी इस माह अभी तक 1235 आवेदन आए हैं, जिसमें से 710 का निष्पादन कर दिया गया है।
अंचल अधिकारी के कक्ष का ताला खुला हुआ था पर पदाधिकारी कक्ष में मौजूद नहीं थे। कार्यालय में मौजूद कर्मी ने बताया कि साहब राजस्व महाभियान के शिविर के निरीक्षण में निकले हैं। राशन कार्ड संबंधित जानकारी लेने के लिए लोग प्रतिदिन एमओ के कार्यालय पहुंच रहे हैं ।
राजस्व अभियान के तहत मधुबनी प्रखंड के 10 पंचायत में कैंप लगा है । जिसमें सभी कर्मी लगे हुए हैं। जिसके कारण कार्य में कुछ कठिनाई आ रही है। -नंदलाल राम,अंचलाधिकारी मधुबनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।