Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: ड्यूटी से लौटते समय वीटीआर के जंगल में गैंडा ट्रैकर पर हमला, इस वजह से हुई घटना

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:49 PM (IST)

    वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गैंडा ट्रैकर बेचन बीन पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी सतेंद्र कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बताया जा रहा है कि सतेंद्र को लकड़ी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था जिसके कारण वह बेचन से नाराज था। घायल ट्रैकर का इलाज चल रहा है और उसने घटना की जानकारी रेंजर को दे दी है।

    Hero Image
    वीटीआर में हुए हमले में जख्मी गैंडा ट्रैकर। जागरण

    संवाद सूत्र, हरनाटांड़ (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गैंडा ट्रैकर पर हमला करने की घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम गैंडा ट्रैकर बेचन बीन (18) पर उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने हमला किया। यह घटना वाल्मीकिनगर के भेड़िहारी बीट के जंगल में घटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेचन बीन अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था, जब रास्ते में चकदहवा गांव निवासी सतेंद्र कुमार और उसके एक साथी ने उसे जंगल में घेर लिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल वनकर्मी किसी तरह वहां से भागकर वन कार्यालय पहुंचा, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

    इसके बाद, उसे इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ भेजा गया। चिकित्सक डा. विकास कुमार ने बताया कि बेचन बीन को आंख और सिर के पास चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

    लकड़ी चोरी के आरोप में पकड़ाया था युवक

    घायल ट्रैकर ने बताया कि आरोपित सतेंद्र कुमार को लकड़ी चोरी के मामले में पकड़ा गया था। तब से वह उसे धमकी देता आ रहा था। बेचन ने कहा कि आरोपी अक्सर दबंगई दिखाने की कोशिश करता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है। घटना के बाद, उसने पूरी जानकारी रेंजर को दे दी है। इस हमले ने वनकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner