Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: बैरिया में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, प्रसव के लिए आई थी मायके

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:22 PM (IST)

    बैरिया में एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसव के लिए मायके आई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। महिला को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालत बिगड़ने पर उसे बेतिया रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    इसी अस्पताल में प्रसूता का किया गया आपरेशन। जागरण

    संवाद सूत्र, बैरिया (पश्चिम चंपारण)। थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के बलुआ चौक पर संचालित लाइफ ग्रीन अस्पताल में रविवार की अहले सुबह ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वे इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बूझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराई। मृतका की पहचान बगहा के पटखौली गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी अंजनी कुमारी (25) के रूप में की गई है।

    बलुआ रामपुरवा निवासी वीरेंद्र कुशवाहा की पुत्री अंजलि प्रसव के लिए अपने मायके आई थी। स्वजनों ने बताया कि शनिवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद अंजली को बलुआ चौक स्थित लाइफ ग्रीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    जहां डा. उमेश गुप्ता के द्वारा अंजनी कुमारी का ऑपरेशन कर पेट से बच्चा निकाला गया। इसके बाद अंजलि की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति खराब होते देख चिकित्सक उसे बेतिया रेफर कर दिए। तब स्वजन अंजलि को बेतिया के एक निजी क्लीनिक में ले गए।

    लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। तब स्वजन उसे लेकर वापस बलुआ आए और शव को अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। लोगों का आक्रोश देख चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए। आक्रोशित स्वजनों ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल में कई प्रसिद्ध चिकित्सकों के नाम का बोर्ड लगाया गया है। जबकि वे यहां इलाज नहीं करते।

    कोई अन्य चिकित्सक ऑपरेशन करता है। हंगामा की सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराई। बैरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मिथिलेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि उन्हें बलुआ में किसी नर्सिंग होम संचालक की सूचना नहीं है।

    टीम गठित कर इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों पर नियम संगत कार्रवाई होगी। वही बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस संबंध में आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner