Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: चौकीदार को चालाकी पड़ी भारी, रिकॉर्डिंग ने खोल दी पोल; SP ने लिया सस्पेंशन वाला एक्शन

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम को शराब धंधेबाज से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया है। चौकीदार पर थाने में दर्ज केस की जानकारी लीक करने का आरोप है। कॉल रिकॉर्डिंग में चौकीदार और शराब धंधेबाज के बीच बातचीत का खुलासा हुआ जिसके बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    SP डॉ. शौर्य सुमन ने लिया सस्पेंशन वाला एक्शन (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने शराब धंधेबाज से मिलीभगत और थाना में दर्ज केस से संबंधित सूचना धंधेबाज को देने के मामले में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया है। एसपी के आदेश पर इस मामले में चौकीदार के खिलाफ श्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीपीओ सदर टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि चौकीदार की शराब धंधेबाज से बातचीत करने की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद चौकीदार को निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ श्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। श्रीनगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, सूचना संकलन के दौरान श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल को एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ। इस फोन कॉल रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम व शराब धंधेबाज श्रीनगर थाना क्षेत्र के गोबरही मसान ढाब निवासी जवाहर यादव के बीच हो रही थी।

    कॉल रिकॉर्डिंग में चौकीदार ने शराब धंधे से संबंधित कई अहम सूचनाएं साझा की। जिनमें श्रीनगर थाना में दर्ज कांड संख्या 209/25 से संबंधित सूचना व अन्य सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था।

    पुलिस अधीक्षक ने इस आचरण को लोक सेवक द्वारा अपने कर्तव्य की गोपनीयता भंग करने और शराब धंधेबाज से संलिप्तता रखने का गंभीर मामला मानते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।

    साथ ही चौकीदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि लोक व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही या आपराधिक गठजोड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ नियम संगत कठोर कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner