Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा SP सुशांत कुमार ने लगाई थानाध्यक्षों की क्लास, इस बात को लेकर रिव्यू मीटिंग में फटकारा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:43 PM (IST)

    बगहा के पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। आगामी विधानसभा चुनाव और महावीरी झंडा मेला को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने वाहन जांच में 44 लाख से अधिक जुर्माना वसूला और कई वाहन जब्त किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले थाना अध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया।

    Hero Image
    कांडों में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को फटकार

    संवाद सहयोगी, बगहा। बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने थानावार कांडों का समीक्षा किया जिसमें कांडों का ससमय निष्पादन नहीं करने व कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों को जमकर फटकारा। त्वरित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव व महावीरी झंडा मेला को लेकर क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहते हुए व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों में शरारती तत्वों पर नजर रखें। वहीं, समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिए।

    वाहन जांच में 45 लाख जुर्माना

    एसपी ने बताया कि जून माह के समीक्षा के दौरान पुलिस ने कांड में 156 व वारंट में 214 की गिरफ्तारी की गई है। इस प्रकार कुल 370 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन जांच में 4498500 रुपये जुर्माना लगाया है, जबकि 2426 वाहन को जब्त किया गया है।

    कांड निष्पादन में विशेष कांड 76 व अविशेष कांड 345, जन सुनवाई में 347, गुंडा पंजी में सात, डोसियर पंजी में सात, सीसीए टू में दो सीसीए 12 में दो, निरोधात्मक कार्रवाई में 199/1631, पासपोर्ट 495, वारंट निष्पादन में बी डब्लू 562, एन बी डब्लू 761, इश्तेहार 107, कुर्की 55, जबकि सजा दिलाए जाने वाले अभियुक्तों में कुल पांच, जिसमें पॉक्सो एक्ट में एक, हत्या में दो व उत्पाद में दो शामिल है। शराब मामले में देशी शराब 480.1 लीटर व विदेशी शराब 1116.86 बरामद की है।

    बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत

    एसपी ने जून माह में पुलिसिंग व्यवस्था के साथ मामलों के निष्पादन करने मामले में आधा दर्जन थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया है। जिसमें बगहा व रामनगर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बगहा थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार को प्रथम पुरस्कार, धनहा थाना के थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती को द्वितीय एवं पटखौली थाना के थानाध्यक्ष हृदयानन्द सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    रामनगर पुलिस अनुमंडल से लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह को प्रथम, सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह को द्वितीय व बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला।

    बैठक में एएसपी सह रामनगर एसडीपीओ दिव्यांजलि जायसवाल, बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, मुख्यालय डीएसपी देवेन्द्र शर्मा, सार्जेंट मेजर मुकेश चंद्र कुंवर सहित पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।