Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: पुलिस टीम पर हमले के दौरान लूटी गई पिस्टल व मोबाइल बरामद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:49 PM (IST)

    बगहा के धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमले के बाद लूटी गई पिस्टल बरामद हुई। एसआईटी ने छापेमारी कर एक पशु तस्कर के घर से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया। इस मामले में नामजद पशु तस्करों सहित कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    घटना के बाद वीरान पड़ी दहवा गांव की सड़क। जागरण

    संवाद सहयोगी, बगहा/धनहा (पश्चिम चंपारण)। धनहा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले और सरकारी पिस्टल एवं मोबाइल लूट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को एसआइटी (विशेष जांच टीम) ने एक पशु तस्कर के घर से लूटी गई पिस्टल और मोबाइल को बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में घायल पीटीसी सिपाही प्रमोद कुमार राम के बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद पशु तस्करों सहित करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले और लूट की घटना के गंभीरता को देखते हुए एसआइटी का गठन किया गया था।

    इसके बाद शुक्रवार की रातभर बिहार सहित सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई। शनिवार सुबह एक पशु तस्कर के घर तलाशी के दौरान लूटी गई सरकारी पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

    एसपी ने बताया कि इस हमले में शामिल सभी आरोपी गांव छोड़कर भाग गए हैं। लगातार छापेमारी जारी है और सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

    18 सितंबर को हुई थी घटना

    घटना बीते 18 सितंबर की रात की है। जब यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से दारोगा सौरभ त्रिवेदी तीन पुलिसकर्मियों के साथ धनहा थाना पहुंचे थे। उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके थाना क्षेत्र के दहवा निवासी रुस्तम अंसारी पर पशु तस्करी का मामला दर्ज है और उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

    इसके बाद धनहा थाना से पीटीसी प्रमोद कुमार राम और स्थानीय चौकीदार गोरख यादव को यूपी पुलिस टीम के साथ सहयोग के लिए भेजा गया। जैसे ही पुलिस टीम रुस्तम अंसारी के घर पहुंची। वहां रुस्तम और उसके सहयोगियों ने छापेमारी का विरोध किया और देखते ही देखते दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम पर टूट पड़े।

    हमले में प्रमोद कुमार राम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और प्रमोद कुमार की सरकारी पिस्टल तथा मोबाइल लूट लिए गए। घटना के बाद से दहवा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश ग्रामीण घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।