Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: सिकटा में बिछेगा सड़कों का जाल, मुख्यालय से मिली मंजूरी; MLA बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण

    सिकटा प्रखंड में अब सड़कों की हालत सुधरेगी। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की पहल से सिकटा मुख्यालय की 5.5 किलोमीटर सड़क समेत नौ सड़कों को बनाने की मंजूरी मिली है। इनमें पुरानी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण शामिल है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है जिससे इलाके के लोगों में खुशी है।

    By Shesh Nath Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 27 May 2025 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    सिकटा में बिछेगा सड़कों का जाल, मुख्यालय से मिली मंजूरी

    संवाद सूत्र, सिकटा। प्रखंड क्षेत्र की जर्जर सड़कों से अब मुक्ति मिलेगी। कुछ नई सड़कें भी बनेंगी। इसके लिए विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता की सक्रियता रंग लाई है। सिकटा मुख्यालय की 5.5 किलोमीटर सड़क निर्माण समेत नौ सड़कों को बनाने की मंजूरी सरकार से मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने संवेदकों से एग्रीमेंट कर इसके निर्माण कराने का आदेश निर्गत करने को लिखा है। विधायक ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बैशखवा से बेहरा, झुमका, लक्ष्मीपुर, शिकारपुर लाइन पर्सा होते सिकटा तक 9.92 किलोमीटर सड़क बनी थी।

    संवेदक की लापारवाही से इस सड़क को कई वर्षों में बनाया गया था। यह निर्माण के साथ ही टूट गई थी। करीब दस वर्षों से उसी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त सड़क से ही लोग काम चला रहे थे। इसके सहित बर्दही छठिया घाट के पास ओरिया नदी के पुल व सिकटा बिरइठ मुख्य सड़क से सूर्यपुर, बलिरामपुर होते छपैनिया तक 3.84 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है।

    वहीं, सिकटा से भेडिहरवा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के बसंतपुर चौक से सबैठवा, बहुअरवा, इनरवा होते हुए मसवास तक 7.9 किलोमीटर। बलथर सिकटा मुख्य सड़क से भौंरी सड़क 5.5 किलोमीटर। सिकटा से पुरैनिया डीह तक सड़क दो किलोमीटर सड़क का भी निर्माण होगा।

    इसके अलावा, लाइन पर्सा से जगीराहा तक 1.4 किलोमीटर।बैशखवा चौक से छरदवाली होते हुये नोनियावा टोला मठ तक 3.5 किलोमीटर व सुगहाभवानीपुर से गम्हरिया वीरनगर तक 5.52 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा।इसमें कुछ सड़के पहली बार बनेंगी। इसका निर्माण कराने की जिम्मेदारी बगहा के उजैन कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। अगले महीने निर्माण कार्य आरम्भ होने की सम्भावना है।

    इसके अलावा धनकुटवा व लखौरा को बैशखवा से सीधा जोड़ने के लिए रांगी नहर पर सड़क निर्माण कराने समेत गौचरी पंचायत भवन से गौरीपुर बैरगिया सड़क में जोड़ने समेत माजरपुल से मर्जदवा जर्जर सड़क को जीर्णोद्धार करने की भी स्वीकृति मिल गई है। जो प्रक्रियाधीन है। इस खबर से इलाके के लोगों में खुशी है।