West Champaran News: भारत- नेपाल सीमा के पास से 57 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता
भारत-नेपाल सीमा के पास इनरवा पुलिस ने 57 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के अनुसार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में यह सफलता मिली। सेमरवारी पुल के पास वाहन जांच के दौरान कुछ संदिग्ध दिखे जिनमें से लखन सहनी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: भारत-नेपाल सीमा से लगे इनरवा थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात गश्ती के दौरान भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने 57.02 किलो गांजा बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि एएसआई अजय कुमार और सुभाष प्रसाद मंडल के नेतृत्व में पुलिस रात करीब 2:30 बजे सेमरवारी पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान 4- 5 संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से पुल की तरफ आते दिखाई दिए।
फिर पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। उसके बाद पीछा करने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन चार लोग बोरा फेंककर धान के खेत की ओर भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान बोरे से 57.02 किलो गांजा हुआ।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिकटा थाने के वार्ड संख्या 15 निवासी लखन सहनी (30) पिता धुप सहनी के रूप में हुई है। इस मामले में इनरवा थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवलपुर : नवलपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर दियारा क्षेत्र से बाइक की डिक्की से गुरुवार की देर शाम में 44 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि सेमरी भवानीपुर गांव निवासी हीरा कुमार व पुरैना गांव निवासी जयनाथ कुमार यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे। दोनों को 44 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।