Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, इस शहर से भी उड़ान भरेगी फ्लाइट; सांसद ने दिया अपडेट

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:56 PM (IST)

    वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार ने अपने कार्यकाल के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण आंगनवाड़ी सेविकाओं के मानदेय वृद्धि और मदनपुर माता मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने की बात कही। रामनगर में रोपवे नरकटियागंज में फ्लैग शव वाहन और डायलिसिस मशीन की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए गए। उन्होंने सड़क पुल निर्माण और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए भी सरकार को लिखा है।

    Hero Image
    बिहार को जल्द मिलेगा एक और एयरपोर्ट, सांसद सुनील कुमार ने दिया अपडेट

    संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने अपने आवास पर गुरुवार को अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा बताया है। उन्होंने अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब वाल्मीकि नगर एयरपोर्ट के निर्माण पर पहल जारी है। जल्द ही एयरपोर्ट चालू हो जाएगा और उड़ान भी शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, उन्होंने बताया कि मैंने आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय की वृद्धि करने के लिए भी आवाज उठाई है। मदनपुर माता मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल करने के लिए भी मैंने सरकार से अनुरोध किया। रामनगर मांगुराहा क्षेत्र के सोमेश्वर पहाड़ पर रोपवे या केवल कर की स्वीकृति देने के लिए अभी पर्यटन विभाग और सरकार के पास पत्र लिखा है।

    इसके आलावा, नरकटियागंज अनुमंडल परिसर में फ्लैग और नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर भी फ्लैग लगवाने के लिए पत्राचार किया है। साथ वित्त मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय बैंक मथुरा में खोलने के लिए भी मैंने पत्राचार किया है। अनुमंडलीय अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध करा करने के लिए भी मैंने सरकार से मांग की है।

    नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल तथा बगहा अस्पताल में डायलिसिस करने के लिए भी मैंने सरकार से पत्र लिखा है। नरकटियागंज नरकटियागंज लोरिया बगहा रामनगर में जिला पार्षद की भूमि पर अतिथि भवन के के लिए भी पत्राचार किया है। नरकटियागंज बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी पत्राचार किया है।

    नरकटियागंज तथा बगहा में पोस्ट ऑफिस के बिल्डिंग बनाने के लिए भी मैंने पत्राचार लिखा है। नरकटियागंज भिखना ठोरी रोड में प्रेम नगर के पास पुल निर्माण के लिए भी मैंने पत्राचार किया है।नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत हरदी टेडा ग्राम बरगजवा के पास पंडई नदी पर गाईड बांध का निर्माण करने के लिए भी मैंने मांग किया है।

    नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत चानकी की गढ़ को विकसित करने के लिए के के लिए भी मैंने सरकार का प्रस्ताव भेजा दिया है। नगर देवी स्थान के पास मास लाइट,वर्मा चौक लगाने के लिए के लिए भी मैंने सरकार से लिखा है।

    इसके साथ पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी गाड़ी को चलाने के लिए मैंने सरकार के पास पत्र लिखा है। मौके पर प्रकाश गुप्ता अनिल कुमार प्रेम नारायण ओझा शाहनवाज रिजवान लालबाबू विनय ठाकुर आदि लोगों उपस्थित रहे।