West Champaran News: नशापान के दौरान हुए विवाद में चनपटिया में दोस्तों ने युवक को मारा ब्लेड, जीएमसीएच में भर्ती
चनपटिया में स्टेशन चौक के पास मामूली झगड़े में दोस्तों ने नीरज कुमार नामक एक युवक को ब्लेड से घायल कर दिया। घटना रविवार रात की है। मारपीट के बाद ब्लेड से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नीरज का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: चनपटिया में मामूली विवाद में दोस्तों ने एक युवक की गर्दन पर ब्लेड मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। रविवार की रात नौ बजे स्टेशन चौक के समीप की यह घटना है।
युवक स्टेशन चौक निवासी लड्डू साह का पुत्र नीरज कुमार है। उसका उपचार जीएमसीएच में हो रहा है। बताया जा रहा कि उसके चार दोस्तों ने पहले मारपीट की, फिर ब्लेड से मार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वे घर छोड़ फरार हैं। आशंका जताई जा रही कि ये सभी नशापान कर रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।