Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagaha News: बिना निबंधन चल रहे अस्पताल, न सील न कोई कार्रवाई; टीम ने भेज दी रिपोर्ट

    बगहा में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की जिसमें कई क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के चलते पाए गए। जांच टीम ने बिना सील किए रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपने की बात कही जिससे कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जान लेने के मामले भी सामने आए हैं।

    By Nishant Bharti Edited By: Nishant Bharti Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    सील न कार्रवाई, अवैध क्लीनिकों की जांच हवा-हवाई

    संवाद सहयोगी, बगहा। अवैध क्लीनिकों की जांच में नियमों का कितना पालन किया जा रहा है इसका उदाहरण शुक्रवार को हुए तीन जांच से समझा जा सकता है। हरनाटाड़ क्षेत्र में टीम ने एक क्लीनिक की जांच की तो उसमें बिना निबंधन के अस्पताल चलता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के सदस्यों ने बिना सील व कार्रवाई किए ही सीएस को रिपोर्ट देने की बात कही। इस तरह नगर में संचालित दो क्लीनिकों की जांच भी सीएस को भेजी जाएगी। पूर्व की जांचाें में भी सवाल उठ रहा है।

    सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार के आदेश के आलोक में अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. के. बी. एन. सिंह व बेतिया कार्यालय के डॉ. अमरेश कुमार ने शुक्रवार को हरनाटांड में ग्रामीण चिकित्सक मनिराज सोखाइत, की क्लीनिक और दवा दुकानों की जांच की।

    जांच में दोनों बिना निबंधन के मिले। इसके उपरांत टीम ने नगर के बगहा एक में बुद्धा चाइल्ड केयर व अपोलो चाइल्ड केयर में छापेमारी की। इसमें अपोलो चाइल्ड केयर में पांच नवजात शिशु भर्ती मिले। कोई चिकित्सक नहीं था, दवा दुकान निबंधित नहीं था।

    बुद्धा चाइल्ड केयर में भी जांच की गई। वहां कोई मरीज तो नहीं मिला लेकिन जांच में बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक और दवा दुकान चलता मिली।

    पूर्व में भी इन दोनों क्लीनिकों की जांच हुई थी। उसमें भी बिना निबंधन दुकान संचालित करते हुए पाया गया था। जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजने की बात कही गई थी। अब दोबारा छापेमारी हुई है। नगर में चर्चा है कि यह कैसी छापेमारी हो रही है, जब बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का क्लीनिक और दवा दुकान पाई जा रही है तो सील क्यों नहीं हो रही है,। प्राथमिकी व कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। अवैध संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की जा रही है।

    दूसरी ओर नगर सहित क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सक लगातार ऑपरेशन के नाम पर मरीजों की जान ले रहे हैं। बगहा,चौतरवा, रामनगर, भैरोगंज, हरनाटांड, लौरिया आदि में लगातार जाने जा रही हैं।

    नगर थाना के चखनी में ग्रामीण चिकित्सक ने महिला की जान ले ली थी। स्वजन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके पूर्व भैरोगंज और रामनगर में गर्भाशय निकालने का मामला प्रकाश में आ चुका है। रामनगर में भी एक महिला की जान ले ली गई है।

    अपोलो चाइल्ड केयर, बुद्धा चाइल्ड केयर दोनों ही क्लीनिक लगभग बगहा एक पीएससी प्रभारी डॉक्टर एस. एन.महतो, बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश सिंह नीरज के आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे बिना निबंध और बिना लाइसेंस के संचालन कैसे संभव है।

    जांच टीम के सदस्य डा.केबीएन सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन के द्वारा जांच करते हुए भौतिक सत्यापन करने का आदेशानुसार है। जांच में देखना है कि अवैध है या वैध है। हम लोग जांच कर रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन कार्यालय भेज देते हैं। वहां से ही कार्रवाई होगी।

    बेतिया के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि टीम का गठन करते हुए लगातार अवैध क्लीनिको, जांच घरों और दवा दुकानों की जांच की जा रही है। जांच में बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के संचालित हो रहे क्लीनिक, जांच घर और दवा दुकानों को सील किया जा रहा है। वरीय आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

    ,