शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म, दहेज की मांग पर नहीं बनी बात, FIR दर्ज
पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक युवती के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। शादी का वादा कर आरोपी डेढ़ साल तक शोषण करता रहा। बाद में युवक के परिवार ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की और शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, बगहा। जिला के बगहा थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती ने विरोध किया तो वह शादी करने का प्रलोभन देते हुए प्राथमिकी नहीं करने की बात कही।
उसके बाद से आरोपी उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। इस बीच जब युवती शादी करने की बात कहती थी तो वह टालमटोल कर देता था, जिसके बाद युवती ने अपने साथ हो रही घटना की जानकारी युवक के स्वजन को दी, जिस पर उन लोगों ने कहा कि जब लड़का-लड़की एक ही जाति के हैं तो शादी करने में कोई परेशानी नहीं है। उसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
इस बीच युवती बीते साल 15 अगस्त को युवक के घर पहुंची। युवक महमूद अंसारी उसके पिता जाकिर अंसारी, महम्मदीन अंसारी इस्लाम अंसारी व जाकिर अंसारी की पत्नी से मिली और अपनी शादी करने की बात कही तो सभी लोगों ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि जब तक दहेज की राशि नहीं मिलेगी तक-तक शादी नहीं होगी।
उसके बाद युवती अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्वजन को दी। जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी युवती को लेकर पांच सितंबर को युवक के घर पहुंचे। जहां मारपीट की और घर से भगाते हुए शादी से इंकार कर दिए, जिसके बाद युवती ने महिला थाने में 10 सितंबर को आवेदन दिया।
मामले में महिला थाने के थानाध्यक्ष पुष्पा कुमार ट्विंकल ने बताया कि युवती के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच के बाद शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।