Updated: Wed, 16 Jul 2025 04:40 PM (IST)
जमीन का निबंधन कराने के बाद अब दस्तावेज के लिए क्रेताओं को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निबंधन के कुछ ही घंटों बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिससे वे दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। जिला अवर निबंधक ने बताया कि यह सुविधा शुरू कर दी गई है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब घर बैठे ही दस्तावेज मिल जाएंगे।
जागरण संवाददाता, बेतिया। जमीन का निबंधन (Bihar Land Registry) कराने के बाद उसके दस्तावेज के लिए दौड़ लगाने वाले क्रेताओं को इस परेशानी से अब मुक्ति मिल गई है। अब निबंधन के बाद ही वे ऑनलाइन दस्तावेज निकाल पाएंगे।
दस्तावेज की प्रति निकालने में उन्हें निबंधन कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे ही दस्तावेज की प्रतिलिपि एक लिंक के माध्यम से मिल जाएगी। दस्तवेज की प्रति रंगीन होगी।
इसकी जानकारी देते हुए जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र ने बताया कि भूमि निबंधन के दौरान क्रेता-विक्रेता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ही भूमि निबंधन के कुछ ही घंटे के बाद ही उन्हें एक लिंक भेजा जा रहा है। जिस लिंक के माध्यम से वे अपने मोबाइल में दस्तावेज की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बताया कि क्रेता-विक्रेताओं की ओर से दाखिल किए गए दस्तावेजों को हूबहू स्कैनिंग कर अपलोड किया जा रहा है। अपलोड होने के साथ ही जैसे ही जमीन की रजिस्ट्री संपन्न होगी, उसके कुछ ही देर के बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर भूमि निबंधन कार्यालय की ओर से लिंक भेज जा रहा है।
भेजे गए लिंक को खोलकर वे चाहें, तो अपने दस्तावेज की प्रति डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं। या उसे डिजिलॉकर में डिजिटल रूप में संग्रहित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के आरंभ हो जाने से भूमि निबंधनकर्ता या क्रेता को काफी सहूलियत मिलेगी। जिला अवर निबंधन कार्यालय में यह व्यवस्था तीन दिन पूर्व से शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।