West Champaran News: जीएमसीएच में शव घसीटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ हुई प्राथमिकी
बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में शव को घसीटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अस्पताल की छवि खराब करने की साजिश की आशंका जताई है। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ ।
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। करीब दो सप्ताह पहले गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम में सेवानिवृत कर्मी मुफस्सिल थाना के बनहा टोला निवासी कैलाश प्रसाद (66) के शव को घसीटने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी की दर्ज की गई है।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य डा. दिनेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीएमसीएच के प्राचार्य की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दारोगा शुभम कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। दर्ज प्राथमिकी में प्राचार्य ने बताया है कि 11 अगस्त को इंटरनेट पर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। प्रसारित वीडियो में दो व्यक्ति निर्वस्त्र शव को बेहद अमानवीय तरीके से घसीटते हुए सीढ़ी पर ले जा रहे थे।
जहां से शव उठाया जा रहा था वहां वीडियो में एक स्ट्रेचर रखा हुआ भी दिख रहा है। प्राचार्य ने कहा है कि संभव है कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की छवि धूमिल करने की साजिश के नियत से यह अमानवीय कृत किया गया।
इसके लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया गया हो। बता दें कि वीडियो प्रसारित होने के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। जीएमसीएच के प्राचार्य के प्रतिवेदन के आलोक में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी भुआली मल्लिक को निलंबित किया जा चुका है।
13 अगस्त को समाहरणालय में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में सांसद डा. संजय जायसवाल ने इस मामला को उठाया था। उन्होंने बेहद दुखद और निंदनीय घटना बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही थी।
गौरतलब है कि सेवानिवृत कर्मी बनहा टोला निवासी कैलाश प्रसाद बीते आठ अगस्त की दोपहर में घर से लापता हुए थे। 11 अगस्त को बेतिया नौतन रोड के श्रीराम नगर के समीप गड्ढे में शव मिला था। शव की पहचान नहीं हो रही थी।
इस लिए मुफस्सिल थाने की पुलिस शव सीधे जीएमसीएच के पोस्टमार्टम कक्ष में लेकर आई थी। इसी बीच सीढ़ी पर निर्वस्त्र शव को घसीटने का वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो प्रसारित होते ही जीएमसीएच समेत प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई। प्रशासन हरकत में आ गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।