Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण के युवक की जम्मू-कश्मीर में मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा ; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    By Madhusudan KumarEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 06:35 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के पटीपुरा थाना स्थित सर्टेन चौक पर हादसे में पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बीते 21 अगस्त की है। मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के मुरली कटहरी गांव निवासी संतोष राम (40) के रूप में हुई। जब मजदूर का शव गांव पहुंचा तो परिवारवालों में कोहराम मच गया। फिर गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

    Hero Image
    पश्चिम चंपारण के युवक की जम्मू-कश्मीर में मौत, रोते-बिलखते परिजन।

    संवाद सूत्र, साठी (पश्चिम चंपारण): जम्मू कश्मीर के पटीपुरा थाना स्थित सर्टेन चौक पर हादसे में पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना क्षेत्र के एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बीते 21 अगस्त की है। मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के मुरली कटहरी गांव निवासी संतोष राम (40) के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मजदूर का शव जम्मू-कश्मीर से बुधवार को गांव लाया गया। रात में जब मजदूर का शव गांव पहुंचा तो परिवारवालों में कोहराम मच गया। बाद में फिर गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

    सड़क पार करते स्कॉर्पियों ने मारी टक्कर 

    परिजनों ने बताया कि संतोष जम्मू कश्मीर में किसी राजमिस्त्री के संग मजदूरी का काम करता था। उसकी मौत पटीपुरा थाना के सर्टेन चौक पर सड़क पार करने के दौरान हुआ।

    परिजनों ने कहा कि 21 अगस्त की शाम संतोष दुकान से राशन खरीद कर अपने रूम पर जा रहा था तो उसी समय सर्टेन चौक पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।

    बताया जा रहा है कि मृतक संतोष के तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ी लड़की रानी कुमारी (12), लड़का सूरज कुमार (8) तथा दीपक कुमार (6) वर्ष के हैं। पत्नी गोदावरी देवी को छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है। वहीं, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

    comedy show banner