Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Compartment Exam 2025: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 जून तक, 300 रुपये फीस

    सीबीएसई (CBSE) कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 17 जून तक आवेदन स्वीकार कर रहा है। छात्र स्कूल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो 2024-25 सत्र की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे और कंपार्टमेंट प्राप्त की है या प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं। प्रति विषय आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि विलंब शुल्क 2000 रुपये है।

    By Sandesh Tiwari Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 17 जून तक

    संवाद सहयोगी, बेतिया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को स्कूल के माध्यम से आवेदन करना होगा। सीबीएसई ने आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक निर्धारित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दो दिन का समय विलंब शुल्क के साथ मिलेगा। हालांकि, सीबीएसई ने छात्रों को पहले ही प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कहा है। सीबीएसई के परीक्षा परिणाम को बदलने के लिए छात्रों के पास यह अच्छा अवसर है।

    कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए वही छात्र पात्र होंगे जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे और उनकी रिजल्ट कंपार्टमेंट आई है या जो प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए छात्रों को प्रति विषय 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

    वहीं, 18 और 19 जून को 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से होगी। छात्र अधिकतम दो विषयों के अंक में सुधार के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं के लिए 15 जुलाई को ही एक दिन परीक्षा होगी। सिर्फ एक विषय के लिए परीक्षा होगी।

    बोर्ड ने कहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम-टेबल जल्द जारी किया जाएगा। वहीं, कंपार्टमेंट में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) स्कूलों को जमा करनी होगी।

    सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि छात्र समय से अपनी आवेदन को स्कूल के माध्यम से पूर्ण करा दें। एक बार समय सीमा गुजरने के बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।