Bihar 9th 10th Class Exam: 26 जून से होगी नौवीं और दसवीं की त्रैमासिक परीक्षा, शेड्यूल जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 26 से 28 जून तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने प्रश्न पत्र वितरण और दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है। परीक्षा के बाद 7 दिनों के अंदर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया गया है।

संवाद सहयोगी, बेतिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा नौवीं और दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 26 से 28 जून तक आयोजित होगी। जारी शिड्यूल के अनुसार परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराह्न तक एवं दूसरी पाली अपराह्न के 2 बजे से 5.15 अपराह्न तक होगी।
सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय विद्यार्थियों को प्रश्न को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। केवल दूसरे दिन यानी 27 जून की पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4:45 बजे होगी।
जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा है कि सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होंगे।
13 से 18 जून तक उपलब्ध हो जाएगा प्रश्न पत्र
बोर्ड ने कहा है कि 13 से 18 जून तक परीक्षा के आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र और अन्य परीक्षा सामग्री जिले में उपलब्ध कराया जाना संभावित है। बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पत्र लिखा है।
बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए निर्धारित संख्या में वितरण केन्द्र का चयन किया गया है। प्रश्न पत्रों का पैकेट जिला मुख्यालय में चिह्नित वितरण केन्द्र में रखा जाएगा। वहीं, से स्कूल के प्रधान या प्राधिकृत शिक्षकों को परीक्षा शुरु होने से पहले यह सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा शुरु होने से पहले यह सामग्री उपलब्ध करा दी जाए, ताकि परीक्षा के संचालन में किसी तरह की कोई बाधा न हो। परीक्षा समाप्ति के सात दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से परिणाम तैयार किया जाना है। इसके लिए बोर्ड की ओर से प्राप्त अंक की प्रविष्टि के लिए प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है।
परीक्षा का कार्यक्रम
26 जून
- पहली पाली - मातृभाषा
- दूसरी पाली- द्वितीय भारतीय भाषा
27 जून
- पहली पाली - विज्ञान
- दूसरी पाली - सामाजिक विज्ञान
28 जून
- पहली पाली - गणित
- दूसरी पाली -अंग्रेजी (सामान्य)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।