Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Land Registry: भूमि निबंधन में राजस्व की चोरी पर बढ़ी सख्ती, इस जिले में 17 लोगों पर गिरफ्तारी वारंट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    बेतिया में भूमि निबंधन के दौरान राजस्व चोरी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। निबंधन विभाग ने 17 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह कार्रवाई भूमि निबंधन में स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क में हेराफेरी की शिकायत मिलने के बाद की गई है। जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    भूमि निबंधन में राजस्व की चोरी पर बढ़ी सख्ती, 17 लोगों पर गिरफ्तारी वारंट

    जागरण संवाददाता, बेतिया। भूमि निबंधन कराने के दौरान राजस्व की चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे मामलों को जिला प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निबंधन विभाग की ओर से दायर नीलाम पत्र वाद में नीलाम पत्र पदाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना आरंभ किया है। अभी 17 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वांरट जारी हुआ है, जिसमें दो महिलांए भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों के अनुसार, जिले में निबंधन विभाग को शिकायत मिली थी कि भूमि निबंधन के दौरान स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क में हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया गया है। तत्कालीन जिलाधिकारी ने दस्तावेजो में वर्णित मूल्याकंन की रेंडमली जांच अधिकारियों से करवाई थी।

    अधिकारियों ने राजस्व चोरी के मामले को पकड़ प्रतिवेदन दिया था। नतीजतन निर्धारित प्रक्रिया के तहत संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजते हुए अतिरिक्त राजस्व जमा करने का निर्देश दिया गया था। बावजुद इसके पक्षकारों ने राजस्व का भुगतान नही किया। अंततः तत्कालीन जिला निबंधक के निर्देश पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध निलामपत्र वाद दायर किया गया।

    निलामपत्र वादों की सुनवाई करते हुए जिला निलाम पत्र पदाधिकारी ने इन हठी बकायादारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक से संबंधित वांरटो का तामिला कराने का अनुरोध किया है। निलामपत्र पदाधिकारी ने जिन लोगो के विरुद्ध वांरट जारी किया है उसमें दो महिलांए भी शामिल है।

    इनके विरुद्ध दायर किया गया है निलाम पत्रवाद

    वारंटी का नाम पता बकाया राशि थाना
    यासीन राउत तुमकड़िया 293050 बैरिया
    इम्तेयाज अहमद पिपरा 2151421 गौनाहा
    अमरजीत यादव खलवा खापटोला 138217 नौतन
    मुन्ना प्रसाद छावनी 352800 मनुआपुल
    विक्रम यादव नरकटियागंज 219630 शिकारपुर
    सुंजीत कुमार पांडेय पांडेय टोला 127451 शिकारपुर
    अबुल कलाम आजाद शिवगंज 420691 शिकारपुर
    हरिकिशुन प्रसाद बानुछापर 388492 बानुछापर
    हरिकिशोर प्रसाद बानुछापर 381548 बानुछापर
    एजाज हाशमी उज्जैनटोला 205040 नगर थाना
    पप्पु कुमार पुरानी गुदरी 191520 नगर थाना
    जितेंद्र प्रसाद पिउनीबाग 193200 नगर थाना
    लालपरी देवी पुरानी गुदरी 115612 नगर थाना
    पूर्णिमा मिश्रा सरैया 144255 नगर थाना
    अमित अरोड़ा बानुछापर 110520 बेतिया मुफस्सिल
    अरविंद कुमार बानुछापर 344232 बेतिया मुफस्सिल