West Champaran News: बगहा के हरिनगर में चोरी के आरोप में युवक से चटवाया थूक, ऐसा कराने वालों को तलाश रही पुलिस
West Champaran News यह घटना बगहा के हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर की है। बेला गोला शिवपुरी कालोनी में एक साइकिल चोरी हुई थी। यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। इसके बार उस शक्ल का आदमी दिखने पर लोगों से उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने के साथ इस तरह का व्यवहार किया। पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर जबरन उससे चप्पल से थूक चटवाने का एक मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक को कुछ लोग साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ लिए हैं।
उसके ऊपर पानी डाला जा रहा है। फिर चप्पल पर थूक रखकर चटवाया जा रहा है। वीडियो बीते गुरुवार शाम की हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले बेला गोला शिवपुरी कालोनी में एक साइकिल चोरी की घटना हुई थी।
जिसमें चोरी की पूरी वारदात आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक के शक्ल वाले शख्स को गुरुवार को हरिनगर स्टेशन पर घूमता हुआ देखा गया। उसकी पहचान कर कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।
लोगों का कहना था कि फिर चोरी की फिराक में स्टेशन पर घूम रहा था। हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी चोर ने अपनी जुबान नहीं खोली। अपना गुनाह स्वीकार नहीं किया। तभी कुछ लोगों ने उसे डंडे से मारने का प्रयास किया और कुछ लोगों ने थप्पड़ भी मार दिया। फिर भी चोर चुप रहा।
तभी कुछ मनचलों ने चप्पल पर थूक कर चाटने की बात कही। वीडियो में यह साफ दिख रहा है। कि कथित चोर अपने चप्पल पर थूक कर फिर चाट रहा है। कुछ लोग उस पर पानी डाल रहे हैं। तभी कुछ राहगीरों ने आकर बीच बचाव करते हुए उस व्यक्ति को भगा दिया।
पूछताछ में यह पता चला कि युवक मोतिहारी जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के लाइन का रहने वाला है। एसडीपीओ रागिनी कुमारी ने बताया कि वीडियो मिला है। इसकी छानबीन की जा रही है। इसमें कौन से लोग शामिल थे। उनका पता लगाया जा रहा है। हालांकि जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि बेलागोला में लगातार साइकिल चोरी की घटना हो रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।