'अब जीने की इच्छा नहीं...' मंगेतर को फोन करने के बाद युवक ने की खुदकुशी
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा गांव के एक युवक ने बेतिया में किराये के मकान में आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके कमरे में पाया गया। पुलिस मामले ...और पढ़ें

घटना से शोकाकुल स्वजन व राहुल कुमार (इनसेट में)।
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bihar News: नगर के कमलनाथ नगर स्थित अजीज कॉलोनी में गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली । घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के सिंहासनी वार्ड संख्या दो निवासी राहुल कुमार (24) के रूप में की गई है। वह पिछले चार वर्ष से बेतिया में रहकर कृषि फार्मा की पढ़ाई कर रहा था।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
तकनीकी शाखा और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।
मंगेतर से हुई अंतिम बातचीत
सूत्रों के अनुसार राहुल की शादी कमलनाथ नगर में तय थी। गुरुवार की शाम उसने अपनी मंगेतर से फोन पर बातचीत की थी। वह किसी अवसाद में था। बातचीत के दौरान उसने कहा “अब जीने का मन नहीं करता।” यह सुनकर उसकी मंगेतर घबरा गई और बार-बार उसे फोन करने लगी, लेकिन राहुल ने फोन नहीं उठाया। जब देर रात तक संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों को सूचित की।
डायल 112 को दी सूचना
पुलिस को सूचना देने वाले उसके रूम पार्टनर कृष्णा कुमार रात 10 बजे तक कमरे में नहीं था। जब वापस आए तो कमरा अंदर से बंद नहीं था। अंदर जाकर देखा तो पंखे से राहुल का शव लटका हुआ था। वह यह देखकर दंग रह गया।
तुरंत उसने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी और मृतक के परिवार को भी फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची गई और शव को नीचे उतारकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की।
हादसे से परिवार में मातम
राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां मनोरमा देवी, बहनें पूजा देवी और आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
जीएमसीएच में मौजूद उसके रिश्तेदार इनरवा बाजार निवासी सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे परिजनों द्वारा मिली। उन्होंने बताया कि उनकी बहन की शादी राहुल के बड़े भाई रजनीश कुमार से तय थी। जबकि राहुल की शादी भी तय हो गई थी। विवाह की तिथि निर्धारित करने की प्रक्रिया चल रही थी।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राहुल ने ऐसा कदम क्यों उठाया। प्रेम संबंध, मानसिक तनाव या किसी अन्य कारण की भी जांच की जा रही है। पुलिस फोन कॉल रिकॉर्ड, चैट और रूम की स्थिति का विश्लेषण कर रही है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।