West Champaran News: हरहा नदी में बाढ़ की चपेट में आया ट्रैक्टर और ट्रेलर, बाल-बाल बचे दर्जन भर लोग
हरनाटांड़ में हरहा नदी में आई बाढ़ में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर डूब गई जिसमें 10 क्विंटल धान बह गया। गोबरहिया दोन से आ रहे दर्जनभर लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। दोन वासियों के लिए हरनाटांड़ एक प्रमुख बाजार है। बारिश के कारण नदी में अचानक तेज बहाव आ गया था जिससे यह हादसा हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं और ट्रैक्टर-ट्रेलर को निकाल लिया गया है।

संवाद सूत्र, हरनाटांड़ (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: वनों की गोद में बसे गोबरहिया दोन से हरनाटांड़ आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रेलर शुक्रवार की सुबह हरहा नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर डूब गई। जिससे ट्रेलर में रखे करीब 10 क्विंटल धान और अन्य अनाज बाढ़ में बह गए।
जैसे-तैसे तैर कर अपनी जान बचा ली
गनीमत रही कि इस पर सवार दर्जनभर लोगों ने जैसे-तैसे तैर कर अपनी जान बचा ली और सभी खतरे से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गोबरहिया दोन निवासी दिलीप महतो अपने ट्रैक्टर-ट्रेलर पर करीब दर्जनभर लोगों को लेकर हरनाटांड़ आ रहे थे।
बताते चलें कि दोन वासियों का प्रमुख बाजार हरनाटांड़ ही है, जहां से लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
आवागमन पूरी तरह ठप
पिछले दो दिनों से बाढ़ आने की वजह से इनका आवागमन पूरी तरह ठप था। गुरुवार को बारिश नहीं होने से लोगों ने राहत महसूस की और शुक्रवार की सुबह ही हरनाटांड़ आने का निर्णय लिया, लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब नौ से 10 बजे अचानक हुई बारिश से हरहा नदी में तेज बहाव आ गया।
जिसके कारण ट्रैक्टर-ट्रेलर बाढ़ की चपेट में आकर डूब गया। इस दौरान चीख-पुकार मच गई, हालांकि सभी सवार लोगों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नौरंगिया दोन निवासी केडी शर्मा व खैरहनी दोन निवासी अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का एक जत्था भी घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है।
हालांकि इसमें रखे करीब 10 क्विंटल धान बह गए और बच्चों के लिए ले जाया जा रहा चावल भी बाढ़ में बह गया। जबकि सभी लोग सुरक्षित हैं और ट्रैक्टर ट्रेलर को भी निकाल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।