West Champaran News: वन क्षेत्र के आसपास बाघ के हमले की एक के बाद एक घटना से लोगों में दहशत
शनिवार की रात त्रिवेणी के एनपीसी कॉलोनी में बाघ घुस गया और एक गाय को मार डाला। गाय को बचाने गई गृहस्वामी की माँ बाघ को देखकर बेहोश हो गईं। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पदचिह्न पाए और सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत है वन विभाग ने गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया।

संवाद सूत्र, बगहा (पश्चिम चंपारण)। वाल्मीकिनगर के गोल चौक के पास स्थित एनपीसी कॉलोनी में शनिवार की रात एक बाघ प्रवेश करने के साथ ही बथान में बंधी गाय का शिकार कर लिया। घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर के रेंजर अमित कुमार, वनपाल आशीष कुमार, अरविंद श्रीवास्तव आदि पहुंचे।
वन विभाग के वन कर्मियों ने रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच मृत गाय को देखने के बाद आस-पास के क्षेत्रों का जायजा लिया तो बाघ का पगमार्क पाया गया। जिसके बाद घटना स्थल के आस-पास सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
मवेशी पालक रोहित तिवारी की मां रानी तिवारी ने बताया कि रात करीब एक बजे उसके बथान में गाय की चिल्लाने की आवाज सुनाई दिया। वह टॉर्च लेकर जब गाय को देखने के लिए बथान में पहुंची तब बथान में बंधी गाय को बाघ ने मार कर नीचे गिरा दिया था। उसका खून पी रहा था।
जिसे देखने के बाद वो मूर्छित होने लगी। तभी उनका लड़का रोहित भी वहां आ गया और शोरगुल करने लगा। शोर सुन बाघ वहां से भाग गया। जिसके बाद घटना की सूचना वनकर्मियों को दी गई। सूचना पर वनकर्मी राजकुमार तथा ओम प्रकाश आदि घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृत गाय तथा पगमार्क का निरीक्षण कर बाघ के द्वारा ही हमला करने की पुष्टि की गई थी। वहीं इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि रेंजर अमित कुमार ने बताया कि बाघ के कॉलोनी में आने की घटना को देखते हुए कॉलोनी में रात में गश्ती के लिए वनकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली
बगहा: शनिवार को बगहा दो रेलवे ढाला के पास एक बड़ी दुर्घटना टल गई। करीब 04:25 में समस्तीपुर डीआरएम की निरीक्षण वान बगहा से रन थ्रू जा रही थी। अधीनस्थ समस्त रेलकर्मी तत्पर थे गाड़ी अपनी गति से बढ़ती जा रही थी कि ढाला पर स्थित गेट संख्या 50 के पास एक गाय रेलवे लाइन पर आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निरीक्षण वान के चालक ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए ब्रेक लिया और गाड़ी रुक गई। डीआरएम की गाड़ी रुकते ही बगहा स्टेशन से लेकर गेट तक रेलकर्मियों की बेचैनी बढ़ गई।
आनन फानन में गाय को लाइन से हटाया गया तो गाड़ी आगे बढ़ी। गाड़ी बढ़ने के बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।