West Champaran News: गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ में एक भालू ने गन्ने के खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगा दिया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
संवाद सूत्र, हरनाटांड़ (पश्चिम चंपारण)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) हरनाटांड़ वन क्षेत्र अंतर्गत दोन क्षेत्र के जंगल से सटे गन्ने के खेत में गुरुवार की शाम छह बजे छिपे एक भालू ने किसान पर हमला कर दिया। जिससे गोबरहिया थाना क्षेत्र के नरकटिया दोन निवासी खुशराज महतो (40) घायल हो गए।
वह अन्य दिनों की तरह खेत में गन्ने की खेत में पहुंचे थे और खेत में लगे घास को हटा रहे थे। इसी दौरान भालू ने अचानक किसान पर हमला कर दिया। किसान ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर-शराबा व लाठी-डंडे के सहारे भालू को भगाने में सफल रहे।
हमले में किसान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेन्द्र काजी के द्वारा किया गया। बताया कि किसान के बाएं जांघ पर व सिर पर चोट आई है।
हालांकि किसान किसी भी तरह के खतरे से अभी बाहर है। इधर, गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवर खेतों की ओर भटक रहे हैं, जिससे किसानों की जान पर खतरा बना हुआ है।
लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके में निगरानी बढ़ाई जाए और भालू को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।