Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: 3 पुलिस जिलों में चला ऑपरेशन, 48 घंटे में 792 गिरफ्तार; DIG के एक्शन से हड़कंप

    चंपारण रेंज में डीआईजी के निर्देश पर बेतिया बगहा और मोतिहारी में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने छापेमारी कर 792 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें वारंटी और अभियुक्त शामिल थे। भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार भी बरामद किए गए। डीआईजी ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को जेल भेजने की बात कही। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    By Manoj Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    चंपारण में चला दो दिनों का समकालीन अभियान, 792 गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बेतिया। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर 23 और 24 अगस्त को बेतिया, बगहा और मोतिहारी में समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों जिलों की पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की और अपराधियों पर नकेल कसते हुए कुल 792 लोगों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआईजी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार. तीनों पुलिस जिला में विभिन्न कांडों में 432 व 360 वारंटी को पकड़ा गया। विभिन्न कांडों में पकड़े गए 322 अभियुक्तों व 272 वारंटियों को जेल भेजा गया।

    इस दौरान तीनों जिला की पुलिस 115 इश्तेहार का तामिला की, जबकि 142 कुर्की का निष्पादन किया गया। विशेष अभियान में पुलिस ने 1789.26 लीटर शराब, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, चार बाइक, एक मोबाइल फोन, एक नाव और एक एलईडी टीवी जब्त किया।

    विशेष अभियान में सिकरहना, चकिया और बगहा अनुमंडल टॉप पर रहा। सिकरहना अनुमंडल से 73, चकिया अनुमंडल से 66 और बगहा अनुमंडल से 67 कांड और वारंट के अभियुक्त जेल भेजे गए, जबकि अंचल स्तर पर पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल, ढाका और मधुबन अंचल टॉप पर रहे।

    मुफस्सिल अंचल से 72, ढाका अंचल से 43 व मधुबन अंचल से 47 कांड और वारंट के अभियुक्त सलाखों के पीछे पहुंचाए गए।

    डीआईजी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और वारंट व सक्रिय अपराधियों को पकड़कर जेल भेजना था। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।