Bihar Police: 3 पुलिस जिलों में चला ऑपरेशन, 48 घंटे में 792 गिरफ्तार; DIG के एक्शन से हड़कंप
चंपारण रेंज में डीआईजी के निर्देश पर बेतिया बगहा और मोतिहारी में विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने छापेमारी कर 792 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें वारंटी और अभियुक्त शामिल थे। भारी मात्रा में शराब और अवैध हथियार भी बरामद किए गए। डीआईजी ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को जेल भेजने की बात कही। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, बेतिया। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर 23 और 24 अगस्त को बेतिया, बगहा और मोतिहारी में समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान तीनों जिलों की पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की और अपराधियों पर नकेल कसते हुए कुल 792 लोगों को गिरफ्तार किया।
डीआईजी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार. तीनों पुलिस जिला में विभिन्न कांडों में 432 व 360 वारंटी को पकड़ा गया। विभिन्न कांडों में पकड़े गए 322 अभियुक्तों व 272 वारंटियों को जेल भेजा गया।
इस दौरान तीनों जिला की पुलिस 115 इश्तेहार का तामिला की, जबकि 142 कुर्की का निष्पादन किया गया। विशेष अभियान में पुलिस ने 1789.26 लीटर शराब, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, चार बाइक, एक मोबाइल फोन, एक नाव और एक एलईडी टीवी जब्त किया।
विशेष अभियान में सिकरहना, चकिया और बगहा अनुमंडल टॉप पर रहा। सिकरहना अनुमंडल से 73, चकिया अनुमंडल से 66 और बगहा अनुमंडल से 67 कांड और वारंट के अभियुक्त जेल भेजे गए, जबकि अंचल स्तर पर पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल, ढाका और मधुबन अंचल टॉप पर रहे।
मुफस्सिल अंचल से 72, ढाका अंचल से 43 व मधुबन अंचल से 47 कांड और वारंट के अभियुक्त सलाखों के पीछे पहुंचाए गए।
डीआईजी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और वारंट व सक्रिय अपराधियों को पकड़कर जेल भेजना था। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।