Bihar Police: चंपारण रेंज के DIG का एक्शन, साठी थानाध्यक्ष समेत 3 इंस्पेक्टर निलंबित; विभाग में हड़कंप
पश्चिम चंपारण में डीआईजी हर किशोर राय ने एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन की अनुशंसा पर तीन पुलिस इंस्पेक्टरों - विनय कुमार राजेश कुमार और अंजेश कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया रहेगा। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

जागरण टीम, बेतिया/बगहा। चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने लापरवाही के मामले में तीन इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है। डीआईजी ने यह कार्रवाई बेतिया के एसएसपी डॉ. शौर्य सुमन के अनुशंसा पर की है।
पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी के अनुशंसा पर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार व अंजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया निर्धारित किया गया है। विनय कुमार फिलहाल साठी थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे, जबकि राजेश कुमार साइबर थाना में और अंजेश कुमार पुलिस केंद्र में थे। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
एसपी ने बगहा थाना व कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
दूसरी ओर, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार की रात में बगहा थाने में पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगे कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का जायजा लिया।
ओडी रजिस्टर ऑडी ड्यूटी, गार्ड रजिस्टर आदि संचिकाओं का एक-एक कर अवलोकन किया। जिसमें साफ सफाई, संचिकाओं का रख रखाव आदि की जानकारी ली। एसपी ने जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के ड्यूटी ओडी रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की।
ओडी ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनका स्थलीय जांच किया। पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपना बखूबी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं, इसके साथ ही उन्होंने थाना में विभिन्न कांडों का समीक्षा किया एवं थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को कांडों का समय से निष्पादन करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं, कांड में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती में तेजी लाने के साथ साथ पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करते हुए नियमित रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में गश्ती करते रहने का निर्देश दिया।
थाना क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था कायम बनी रहे। मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।