Bihar Bijli: बिहार के इस शहर में सड़कों पर उतरी बिजली विभाग की टीम, जूनियर इंजीनियर के एक्शन से हड़कंप
नरकटियागंज में विद्युत विभाग ने एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। जेई गौतम कुमार की टीम ने 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा जिनके खिलाफ शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इन सभी पर बकाया समेत 7.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर में विद्युत एसडीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरी जेई गौतम कुमार व टीम ने बिजली चोरी के मामले में 11 लोगों को पकड़ा है।
जेई गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धराए सभी लोगों पर शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वहीं, सभी लोगों से बकाया समेत सात लाख 36399 जुर्माना किया गया है।
जेई ने बताया कि जिन लोगों के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है, उनमें शहर के वार्ड संख्या 21 हरदिया के कमलेश शर्मा पर 25084 रुपये बकाया है। वहीं वार्ड 20 हरदिया के संजय मिश्रा पर 229454 रुपये, ब्लॉक रोड वार्ड 23 के आदित्य शंकर पर 82452 रुपये, चौबे टोला वार्ड 23 के प्रियांशु कुमार पाठक पर 23214, दिउलिया वार्ड 24 के वीरेंद्र पासवान पर 27632 रुपये, वार्ड 25 के भूखल दास पर 32588 रुपये, नेयाज आलम पर 29300 एवं रूस्तम पर 38918 रुपये, नंदपुर वार्ड चार के परवेज आलम पर 103542 रुपये, अजय प्रसाद पर 38748, आर्यसमाज रोड वार्ड 12 के प्रमोद दूबे पर 105467 रुपये बकाया राशि है।
उक्त सभी लोग मीटर बाईपास कर, स्मार्ट मीटर बाईपास अथवा टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे। इधर, विद्युत एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इधर, विद्युत विभाग की इस छापेमारी से शहर में बिजली चोरी करने वालों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। इस छापामारी अभियान में विद्युत कर्मी रमेश कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार, नगीना मुखिया, सुरज कुमार, बृजकिशोर कुमार, राहुल यादव, रूपेश कुमार आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।