Bihar Teacher News: स्कूल में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे शिक्षक, ID कार्ड जरूरी; DEO का आदेश जारी
बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों के लिए आई कार्ड और ड्रेस कोड अनिवार्य किया है। प्लस टू स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करने का आदेश दिया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र नियमित रूप से विद्यालय आएं और शिक्षा प्राप्त करें।
संवाद सहयोगी, बेतिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आई कार्ड लगाकर विद्यालय में रहेंगे। यहां तक की शिक्षा विभाग की बैठक में भी आई कार्ड लगाकर आएंगे। इसके अलावा विद्यालय के शिक्षक जींस पैंट अथवा टीशर्ट पहनकर विद्यालय में नहीं आएंगे।
जींस पैंट टी-शर्ट पहनकर शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, आई कार्ड को बनवाने की राशि विद्यालय के कंपोजिट ग्रैंड के द्वारा विद्यालय प्रबंधन करेगा।
शिक्षक विभाग की समीक्षा बैठक में ऐसे मामले सामने आए थे। जिसमें कि पाया गया कि जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में जितना नामांकन छात्र छात्राओं का हुआ है। उसे काफी कम संख्या में बच्चों की उपस्थिति दर्ज हो रही है।
इसके बाद से जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत उन्होंने कहा कि जो बच्चे बार-बार विद्यालय नहीं आते हैं। उनका मोबाइल नंबर लेकर अभिभावकों से बातचीत करेंगे। जिससे कि पता चल सके कि बच्चे वास्तव में स्कूल तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ रहे हैं अथवा स्कूल के नाम पर कहीं और जा रहे हैं।
बच्चे स्कूल के नाम पर स्कूल जा रहे हैं या फरारी काट रहे हैं या वे फिर स्कूल के बजाय किसी कोचिंग में जाकर बैठते हैं। इसे देखते हुए अब हाई स्कूलों में बच्चों के नंबर को लिया जाएगा और बच्चों के अनुपस्थित होने की स्थिति में उनके अभिभावक को या बच्चे को विद्यालय प्रबंधन फोन करेगा और उनकी जानकारी लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।