Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी से घोड़ा लेकर बिहार आ रहा था शख्स, पुलिस के देखते ही घोड़े को छोड़कर हो गया फरार; हैरान कर देगा मामला!

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:52 PM (IST)

    नौतन पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नया मामला उजागर किया। तस्कर अब घोड़े का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने 50 लीटर विदेशी शराब जब्त की है और घोड़े को बरामद किया है। तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घोड़े संग 50 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

    संवाद सूत्र, नौतन। यूपी से दियारा इलाके के रास्ते शराब की खेप लाकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में शराब बिक्री करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार नकेल कसने का अभियान चला रही है। पहले बाइक, चार पहिया वाहन से शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन वर्ष 2025 में शराब तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका ढ़ूंढ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूराने तौर-तरीके बदलते हुए धंधेबाजों ने अब घोड़े से शराब तस्करी का काम शुरू कर दिया है। बीते मार्च माह में नौतन पुलिस ने सबसे पहले शिवराजपुर दियारे से घोड़े के साथ 34 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार हो गया था।

    वहीं, अब सोमवार की देर रात नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फिर घोड़े संग यूपी से शराब की खेप नौतन बैरा परसौनी गांव पहुंच रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की। जिसका नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद असलम कर रहे थे।

    पुलिस बैरा परसौनी गांव के पास पहुंच कर धंधेबाज का इंतजार करने लगी। धंधेबाज पुलिस को दूर से ही देख घोड़ा व शराब छोड़ फरार हो गया।

    थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस बीच पुलिस ने घोड़े संग 50 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया की घोड़ा बैरा परसौनी गांव के अकाश यादव का है। जहां पुलिस कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।