बगहावासियों के लिए रेलवे का तोहफा, नरकटियागंज रेलमार्ग को मिली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से दो ट्रेनें बगहा नरकटियागंज रक्सौल और गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। आनंद विहार-सीतामढ़ी और दिल्ली-सीतामढ़ी के बीच ये ट्रेनें चलेंगी जिससे पश्चिम चंपारण के यात्रियों को काफी लाभ होगा। रेलवे प्रशासन ने यह घोषणा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है।

संवाद सूत्र, बगहा। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में से दो जोड़ी ट्रेन बगहा वासियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई है।
रेल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का संचालन समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार के लिए किया जाएगा। इनमें दो ट्रेनें बगहा, नरकटियागंज, रक्सौल और गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी, जिससे पश्चिम चंपारण समेत आस-पास के जिलों के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा।
पहली जोड़ी ट्रेन – आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015)
गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार से चलकर 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 15:30 बजे चलेगी और अगले दिन 15:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी में 04015 सीतामढ़ी से 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन 16:30 बजे चलकर अगले दिन 18:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर और लखनऊ होते हुए चलेगी।
दूसरी जोड़ी ट्रेन – दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009)
गाड़ी संख्या 04010 दिल्ली से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार रात 23:05 बजे चलेगी और अगले दिन 22:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04009 सीतामढ़ी से 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार रात 23:55 बजे चलकर अगले दिन 23:58 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन का शुक्रवार को बगहा आगमन शाम 18:25 बजे होगा, जहां यह दो मिनट रुकेगी और फिर नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन रविवार की सुबह 03:30 बजे बगहा पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।