Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran: 30 करोड़ से नरकटियागंज स्टेशन का विकास कार्य होगा शुरू, पीएम ने किया शिलान्यास

    Narkatiaganj Railway Station नरकटियागंज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया है। रेल के डीएमई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अमृत भारत योजना के तहत करीब 30 करोड़ से नरकटियागंज स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आरंभ हुआ है। करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 06 Aug 2023 02:50 PM (IST)
    Hero Image
    West Champaran: 30 करोड़ से नरकटियागंज स्टेशन का विकास कार्य होगा शुरू, पीएम ने किया शिलान्यास

     जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) : अमृत भारत योजना के तहत नरकटियागंज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय रेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे मुख्य अतिथि रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि अमृत भारत महोत्सव वर्ष पर प्रधानमंत्री ने तय किया है कि 2047 तक भारत विकसित भारत बने। देश के इतिहास में पहली बार एक साथ अमृत भारत योजना के तहत 506 स्टेशनों का विकास कार्य शुरू किया गया है।

    उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार का सीधा संपर्क दिल्ली से नहीं था। चंपारण के लोगों को उत्तर प्रदेश से जुड़ने में नदी और नाव का सहारा लेना पड़ता था। पहली बार अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने गंडक नदी पर पुल निर्माण कर उत्तर बिहार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली से जोड़ने का काम किया।

    रेलवे सामान्य नागरिकों की सुविधाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी कर रहा है। नरेंद्र मोदी की सरकार नौ वर्षों में रेल बजट को पांच गुना बढ़ाकर विश्व के गिने-चुने देशों के रेलवे के मुकाबले खड़ा कर रही है।

    करीब 30 करोड़ से नरकटियागंज स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आरंभ

    रेल के डीएमई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अमृत भारत योजना के तहत करीब 30 करोड़ से नरकटियागंज स्टेशन का पुनर्विकास कार्य आरंभ हुआ है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है। कार्यक्रम स्थल पर इसके लिए कई एलईडी की व्यवस्था की गई थी।

    करीब ढाई घंटे तक चला कार्यक्रम

    समारोह में उपस्थित लोगों ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के स्वागत भाषण, प्रधानमंत्री द्वारा स्टेशन की पुनर्विकास कार्यों के शिलान्यास और उनके द्वारा रेल क्षेत्र में प्रगति के संबोधन को सुना। स्थानीय स्तर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे ने कार्यक्रम आरंभ किया।

    कार्यक्रम में विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी, बगहा विधायक राम सिंह, पूर्व एमएलसी लालबाबू प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, सभापति रीना देवी समेत मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के सूत्रधार और स्वाधीनता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल के नाती मणि भूषण शुक्ला और स्वाधीनता सेनानी योगेंद्र शुक्ला के पुत्र माधुरीकांत शुक्ला को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

    प्रधानमंत्री ने किया सीतामढ़ी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास

    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीतामढ़ी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर सीतामढ़ी स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद सुनील कुमार पिंटू, मेयर रौनक, उप मेयर आशुतोष कुमार, डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी मनोज कुमार तिवारी, स्थानीय विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, विधायक गायत्री देवी, पूर्व सांसद सीताराम यादव समेत जिले के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधान पार्षद एवं अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

    इस योजना के तहत स्टेशन के मुख्य भवन को स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए आकर दिया जाएगा तथा यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।