Bihar Police: बेतिया में ट्रेनी दारोगा को लापरवाही बरतना पड़ा भारी, SP ने किया सस्पेंड
बेतिया में पुलिस अधीक्षक ने शिकारपुर थाने के दारोगा अनिल कुमार को काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया। दारोगा पर नरकटियागंज में अवैध शराब निर्माण ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बेतिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने शिकारपुर थाना में पदस्थापित दारोगा अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है। काम में लापरवाही बरतने के मामले में उन पर यह कार्रवाई हुई है।
पुलिस इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षु दारोगा को सस्पेंड किया गया है। बताया जाता है कि 13 मई को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज के मतिसरा स्कूल के बगल वाली गली में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है।
सूचना पर एसपी ने शिकारपुर थानाध्यक्ष को इसका सत्यापन, छापामारी और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष ने थाना में तैनात प्रशिक्षु दारोगा अनिल कुमार को सत्यापन और छापामारी का कार्य सौंपा।
जिसके बाद परि. पुअनि. अनिल कुमार ने सूचना का सत्यापन एवं छापामारी करते हुए छापामारी का फलाफल शून्य बताया। इससे एसपी संतुष्ट नहीं हुए और पुनः तकनीकी शाखा (मद्यनिषेध) से सूचना साझा करते हुए सत्यापन कर छापामारी करने का निर्देश दिया।
तब तकनीकी शाखा (मद्यनिषेध) ने छापामारी कर सूचना में उल्लेख किए गए स्थान से 1.5 लीटर नकली विदेशी शराब, देसी चुलाई शराब, शराब बनाने का उपकरण बरामद की।
तब एसपी ने प्रशिक्षु दारोगा अनिल कुमार द्वारा की गई कार्रवाई को कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता, छापेमारी में रुचि नहीं लेने, छापेमारी का खानापूर्ति करने, संदिग्ध आचरण मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।